भारतीय टीम (Team India) के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. भारतीय टीम का ये खिलाड़ी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में भारतीय टीम का मैच विनर रहा था, लेकिन इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय टीम का ये खिलाड़ी लगातार टीम इंडिया में वापसी की राह देख रहा है.
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में मौके की तलाश थी, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने कहा कि हमे मोहम्मद शमी के फिटनेस का कोई आईडिया नहीं है. इसी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में मौका नही मिला.
अजित अगरकर ने Mohammed Shami को जगह न देने पर कही ये बात
भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर से जब पूछा गया कि आखिर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में मौका क्यों नही मिला. इस पर भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने कहा कि
“‘मुझे कोई अपडेट नहीं मिला. शमी ने दलीप ट्रॉफी में खेला. मगर पिछले दो-तीन साल में उन्होंने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली. मेरे ख्याल से उन्होंने बंगाल और दलीप ट्रॉफी के लिए एक मैच खेला. एक परफॉर्मर के रूप में हम जानते हैं कि वो क्या कर सकते हैं, लेकिन उन्हें क्रिकेट खेलनी होगी.”
Mohammed Shami ने किया पलटवार
मोहम्मद शमी ने उत्तराखंड के खिलाफ पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया. मोहम्मद शमी ने 14.5 ओवर में 3 विकेट अपने नाम किया. इस दौरान उनका इकॉनमी सिर्फ 2.49 की रही. मोहम्मद शमी ने अब भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने कहा कि
“भारतीय टीम ने मुझसे फिटनेस के संबंध में कोई बातचीत नहीं की. मैं वो नहीं, जिन्हें अपनी फिटनेस के बारे में उनको बताना था. उन्हें मुझसे पूछना चाहिए था. अगर मैं चार दिवसीय क्रिकेट खेल सकता हूं तो 50 ओवर मैच क्यों नहीं खेल सकता? अगर मैं फिट नहीं होता तो एनसीए में होता, यहां रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेल रहा होता.”
ALSO READ: W W W…वापसी में ही छाए मोहम्मद शमी, शानदार प्रदर्शन से गंभीर और अजित अगरकर को करारा तमाचा