भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. मोहम्मद शमी ने अंतिम बार भारत के लिए आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में खेला था, इस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नही रहा था, लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बिना भी ये टूर्नामेंट जीतने में सफल रही थी.
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया और उनकी टीम इंडिया में वापसी अब तक नही हो सकी है. अब मोहम्मद शमी के पास टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से पहले टीम इंडिया में वापसी का बड़ा मौका है.
Mohammed Shami सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से टीम इंडिया में कर सकते हैं वापसी
भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच खेलने में व्यस्त है. इसके बाद भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसके पहले उन्हें बंगाल की टीम में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mustaq Ali Trophy 2025) के लिए शामिल किया गया है.
ये टूर्नामेंट टी20 फ़ॉर्मेट में खेला जाता है, ऐसे में अगर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस फ़ॉर्मेट में भी शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहे तो भारतीय टीम में उनकी वापसी पक्की है. मोहम्मद शमी को विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में भी मौका नही मिल रहा था, लेकिन हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल किया और उसके बाद उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, अंत में मोहम्मद शमी आईसीसी विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.
मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी में किया है शानदार प्रदर्शन
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद से लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है, न तो उन्हें टेस्ट टीम में मौका मिल रहा है और न ही वो वनडे और टी20 फ़ॉर्मेट में जगह बनाने में कामयाब हो सके हैं, लेकिन रणजी ट्रॉफी 2025-26 में वो जिस तरह का प्रदर्शन बंगाल के लिए कर रहे हैं, टीम इंडिया में जल्द ही उनकी वापसी हो सकती है. मोहम्मद शमी ने बंगाल के लिए इस सीजन खेले गए रणजी ट्रॉफी के 3 मैचों की 6 पारियों में अब तक 20 विकेट अपने नाम किया है.
वहीं अगर टी20 फ़ॉर्मेट में खेले जाने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अगर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने शानदार प्रदर्शन किया तो न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 से टीम इंडिया में जगह बनाकर मोहम्मद शमी, भारत के लिए टी20 विश्व कप 2026 खेल सकते हैं.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में बंगाल की बात करें तो उन्हें ग्रुप स्टेज में 7 मैच खेलने हैं, मतलब इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों से 1-1 मैच खेलने होंगे, बंगाल की टीम को अपना पहला मुकाबला 26 नवंबर को बड़ौदा के खिलाफ हैदराबाद में खेलना है, वहीं आखिरी मैच टीम हरियाणा के खिलाफ 8 दिसंबर को खेलना है.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के लिए बंगाल की टीम
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), सुदीप घरामी, अभिषेक पोरेल, शाकिर हबीब गांधी, युवराज केसवानी, प्रियांशु श्रीवास्तव, शाहबाज अहमद, प्रदीप्ता प्रामाणिक, रितिक चटर्जी , करण लाल , सक्षम चौधरी, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, सायन घोष, कनिष्क सेठ, युधजीत गुहा, श्रेयन चक्रवर्ती.
