Mohammed Shami: बीसीसीआई (BCCI) ने आज न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है. इस सीरीज के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) को एक बार फिर भारतीय टीम (Team India) का कप्तान बनाया गया है, वहीं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भी बतौर उपकप्तान टीम इंडिया में शामिल किया गया है, लेकिन श्रेयस अय्यर को कंडीशन के साथ टीम इंडिया में शामिल किया गया है.
श्रेयस अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे से पहले BCCI के EOC के सामने अपनी फिटनेस साबित करनी होगी और फिट होने के बाद ही वो भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं. हालांकि इस लिस्ट से मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को एक बार फिर दूर रखा गया है.
Mohammed Shami को अजीत अगरकर और गौतम गंभीर ने नही दिया मौका
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को एक बार फिर टीम इंडिया से दूर रखा गया है. मोहम्मद शमी को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में अंतिम बार भारतीय टीम में शामिल किया गया था, उसके बाद से उन्हें टीम इंडिया से दूर रखा जा रहा है. मोहम्मद शमी ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में कुछ खास नही किया था.
हालांकि उसके बाद से मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पहले रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2025) फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT 2025) और उसके बाद अब विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में भी वो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम दिए जाने के वजह से ऐसा माना जा रहा था कि मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है, लेकिन गौतम गंभीर और अजीत अगरकर ने एक बार फिर उन्हें नजरअंदाज किया है.
मोहम्मद शमी को लगातार नजरअंदाज किए जाने के बाद अब बंगाल के कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला (Laxmi Ratan Shukla) जो मोहम्मद शमी के घरेलू क्रिकेट में कोच हैं, उन्होंने गौतम गंभीर और अजीत अगरकर पर गुस्सा निकाला है.
लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कोच और सेलेक्टर पर निकाला गुस्सा
लक्ष्मी रतन शुक्ला ने RevSportz से बात करते हुए कहा कि
“चयन समिति ने मोहम्मद शमी के साथ नाइंसाफी की है. हाल के समय में किसी भी इंटरनेशनल खिलाड़ी ने शमी जितनी मेहनत और लगन से घरेलू क्रिकेट नहीं खेला है. घरेलू क्रिकेट में इतना अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी शमी के साथ जो हुआ, वह शर्मनाक है.”
मोहम्मद शमी का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में बेहद शानदार रहा है. मोहम्मद शमी ने इस सीजन 16 मैचों में 47 विकेट अपने नाम किया है. मोहम्मद शमी ने इस दौरान 4 रणजी ट्रॉफी मैचों में 20 विकेट अपने नाम किया. वहीं 7 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैचों में मोहम्मद शमी ने 16 विकेट और अब तक 5 विजय हजारे ट्रॉफी मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं.
ALSO READ: अजीत अगरकर ने अंतिम बार चुन लिया भारत के लिए टीम, आईपीएल 2026 के बाद ये दिग्गज होगा नया हेड सेलेक्टर
