Mohammed Shami BGT

भारतीय टीम (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने भारत के लिए अंतिम बार आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में नजर आए थे. इस दौरान मोहम्मद शमी ने इस विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. हालांकि इसी दौरान मोहम्मद शमी चोटिल हो गये थे, लेकिन फिर भी उन्होंने भारत के लिए पूरा विश्व कप खेला और उसके बाद अपनी सर्जरी कराई.

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) तभी से बाहर थे और इस दौरान उन्होंने कोई क्रिकेट नही खेला. आईपीएल 2024 से भी मोहम्मद शमी दूर रहे थे, लेकिन अब उन्होंने मैदान पर वापसी कर ली है और रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए 1 मैच खेला है.

Mohammed Shami ने रणजी वापसी में ही लगाई विकेट की झड़ी

लगभग 365 दिनों से मैदान से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अब रणजी ट्रॉफी में बंगाल क्रिकेट के लिए मध्यप्रदेश के खिलाफ इंदौर में मैदान पर वापसी की है. मोहम्मद शमी ने इस दौरान पहली पारी में 19 ओवर गेंदबाजी की और 54 रन खर्च करते हुए 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी.

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अभी दूसरी पारी में गेंदबाज कर रहे हैं और अब तक उन्होंने 11 ओवर गेंदबाजी की है, इस दौरान उन्होंने 55 रन खर्च कर दिए हैं और सिर्फ 1 विकेट मिला है. वहीं मोहम्मद शमी ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 37 रन बना डाले, इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के भी लगाए.

मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया से आ सकता है टीम इंडिया का बुलावा

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के इस मैच पर बीसीसीआई और चयनकर्ताओं की पैनी नजर है. कल बंगाल और मध्यप्रदेश के बीच खेले जा रहे इस मैच का अंतिम दिन का खेल खेला जाना है और अब तक के खेल के आधार पर ये मैच बंगाल के पक्ष में जाता हुआ दिख रहा है, क्योंकि बंगाल को इस मैच को जीतने के लिए 7 विकेट की जरूरत है, जबकि मध्यप्रदेश अभी भी पहली पारी के आधार पर 188 रनों से पीछे है.

अब अगर मोहम्मद शमी की बात करें तो मोहम्मद शमी को कल बंगाल और मध्यप्रदेश का मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया से बुलावा आ सकता है, वहीं अगर इस मैच के बाद उन्हें टीम इंडिया से बुलावा नही आता है, तो वो पर्थ टेस्ट का हिस्सा तो नही होंगे, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच से वो टीम इंडिया से जरुर जुड़ेंगे.

ALSO READ: विराट कोहली अभ्यास के दौरान हुए चोटिल, पहुंचे अस्पताल करना पड़ा स्कैन, गंभीर की बढ़ी परेशानी, जानिए कब तक होगी वापसी