Mohammed Shami: भारतीय टीम (Team India) अभी भारत में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है. न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को उसकी सरजमी पर ही शिकस्त देकर 2-0 से 3 मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है. इस सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज बॉर्डर-गावस्कर (Border Gavaskar Trophy) के नाम से खेली जानी है, जिसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगा.
इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है, लेकिन इस टीम से एक चौकाने वाला नाम बाहर है. हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) है, जिसने विश्व कप 2023 में धमाल मचा रखा था. हालांकि भारतीय फैंस के लिए एक खुशखबरी है और वो ये है कि मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया में जगह मिल सकता है.
रणजी ट्रॉफी में फिटनेस साबित करने के बाद मिलेगा मौका
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की टीम इंडिया में वापसी के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने एक शर्त रखी है, इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट्स की मानें तो मोहम्मद शमी को बीसीसीआई की तरफ से ये संदेश मिला है कि अगर रणजी ट्रॉफी के 2 मैचों में वो अपनी फिटनेस साबित करते हैं, तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया का टिकट दिया जाएगा.
रिपोर्ट्स की मानें तो मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) दिवाली के बाद नवंबर के पहले सप्ताह में ही बेंगलुरु में कर्नाटक के खिलाफ बंगाल के चौथे राउंड के मैच में खेल सकते हैं. मोहम्मद शमी अभी बेंगलुरु में एनसीए में अभ्यास कर रहे हैं और उसके बाद से वो वहीं कर्नाटक के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में बंगाल टीम का हिस्सा होंगे.
बंगाल के कोच ने की Mohammed Shami के रणजी खेलने की पुष्टि
बंगाल के दिग्गज खिलाड़ी और मौजूदा समय में बंगाल क्रिकेट टीम (Bengal Cricket Team) के कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला (Laxmi Ratan Shukla) ने पुष्टि की है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अभी बेंगलुरु में एनसीए में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं और वो केरल के खिलाफ होने वाले मैच के लिए बंगाल टीम से नहीं जुड़ पायेंगे, लेकिन कर्नाटक के खिलाफ तीसरे राउंड के मैच और मध्य प्रदेश के खिलाफ चौथे राउंड के मैच के लिए उनकी बंगाल टीम में वापसी हो सकती है.
मोहम्मद शमी बेंगलुरु में होने वाले दिवाली के बाद नवंबर के पहले हफ्ते वाली कर्नाटक के खिलाफ मैच में बंगाल की रणजी टीम का हिस्सा होंगे और उसके बाद वो मध्य प्रदेश के खिलाफ भी बंगाल के लिए रणजी मैच खेलेंगे, अगर इन दोनों मैचों में उनकी फिटनेस सही रही, तो बीसीसीआई 22 नवंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए मोहम्मद शमी को भी ऑस्ट्रेलिया भेज सकती है, ऐसे में मोहम्मद शमी के ऑस्ट्रेलिया जाने की उम्मीद अभी भी बाकी है और उम्मीद है कि वो बीसीसीआई की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और रोहित शर्मा के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे.
मोहम्मद शमी को अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया में जगह मिलती है, तो वो युवा खिलाड़ी आकाश दीप की जगह ले सकते हैं, क्योंकि मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को उनके अनुभव की वजह से बाहर नही किया जा सकता है.