Posted inक्रिकेट, न्यूज

मोहम्मद शमी ने काव्या मारन को दिया धोखा, SRH का छोड़ा साथ अब आईपीएल 2026 में इस टीम के लिए खेलते आएंगे नजर

Mohammed Shami SRH IPL 2026
मोहम्मद शमी ने काव्या मारन को दिया धोखा, SRH का छोड़ा साथ अब आईपीएल 2026 में इस टीम के लिए खेलते आएंगे नजर

Mohammed Shami: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. सभी टीमें अपने-अपने खेमे को मजबूत करने में लगी हुई हैं. भारतीय टीम (Team India) के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लेकर भी खबर आ रही है. आईपीएल 2025 में मोहम्मद शमी, सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम का हिस्सा थे, लेकिन अब मोहम्मद शमी आईपीएल 2026 से पहले टीम का साथ छोड़ सकते हैं.

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की अब घर वापसी होने वाली है. आईपीएल (IPL) में ये खिलाड़ी केकेआर, गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और सनराइजर्स हैदराबाद से खेलने के बाद अब वो अपने राज्य की घरेलू टीम से खेलते नजर आने वाले हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद छोड़ अब लखनऊ सुपर जायंटस के लिए खेलते दिखेंगे Mohammed Shami

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लेकर खबर आ रही है कि अब वो काव्या मारन (Kavya Maran) की टीम का साथ छोड़ सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो मोहम्मद शमी अब सनराइजर्स हैदराबाद का साथ छोड़कर लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) के लिए खेलते नजर आने वाले हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पिछले सीजन मोहम्मद शमी को मेगा ऑक्शन में अपनी टीम में शामिल किया था.

मोहम्मद शमी की बात करें तो वो उत्तर प्रदेश से हैं, लेकिन वो बंगाल के लिए खेलते नजर आते हैं. अब मोहम्मद शमी पहली बार अपने राज्य की टीम लखनऊ सुपर जायंटस से खेलते नजर आने वाले हैं. अब मोहम्मद शमी का लखनऊ सुपर जायंटस से डील किसी खिलाड़ी के साथ ट्रेड करके हो रहा है या ये डील फुल कैश हो रही है, इस पर अभी तक कोई अपडेट नही आया है.

लखनऊ ने अपने एक्स अकाउंट पर शमी के विश्व कप में डाले गए धांसू स्पेल की तस्वीर शेयर करते हुए बड़ा हिंट भी दिया है, अभी तक दोनों फ्रेंचाइजी की तरफ से ऑफिसियल अपडेट नही आया है, लेकिन कल शाम तक इस पर अधिकारिक मोहर लग सकती है.

 

आईपीएल 2025 में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन रहा है बेहद खराब

आईपीएल 2025 में मोहम्मद शमी के प्रदर्शन की बात करें तो उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. मोहम्मद शमी ने खुलकर रन लुटाए वहीं विकेट लेने में असफल रहे थे. मोहम्मद शमी ने 9 मैचों में सिर्फ 6 ही विकेट अपने नाम कर सके थे, इस दौरान उन्होंने 11 की इकोनॉमी से रन लुटाया था, जो बेहद खराब रहा था. मोहम्मद शमी का बॉलिंग औसत भी 56 का रहा था.

मोहम्मद शमी को काव्या मारन की सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 10 करोड़ रूपये में मेगा ऑक्शन में खरीदा था. ऐसे में ये तय है कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम उन्हें रिलीज करेगी. वहीं शार्दुल ठाकुर के जाने के बाद मोहम्मद शमी पर लखनऊ सुपर जायंटस की नजरे हैं.

ALSO READ: Mohammed Siraj: “बुमराह ने मुझसे कही ये बात तभी मिला विकेट…” 2 विकेट चटकाने के बाद मोहम्मद सिराज ने दिया बड़ा बयान

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...