भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल (ICC Champions Trophy 2025) में खेला था. मोहम्मद शमी को इसके बाद से ही लगातार टीम इंडिया से बाहर रखा जा रहा है. मोहम्मद शमी को पहले टेस्ट और उसके बाद अब वनडे और टी20 टीम से भी बाहर रखा जा रहा है.
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) के बीच 36 का आंकड़ा चल रहा है. अजित अगरकर ने सरेआम प्रेस के सामने कहा कि मोहम्मद शमी फिट नहीं हैं, इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया में मौका नही मिल रहा है, जिसके जवाब में मोहम्मद शमी ने पलटवार किया और कहा कि वो पूरी तरह से फिट हैं अगर रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2025-26) खेल सकते हैं, तो वनडे और टी20 सीरीज क्यों नही. हालांकि अब नए चयनकर्ता आरपी सिंह (R P Singh) ने मोहम्मद शमी से मुलाकात की है.
Mohammed Shami से आरपी सिंह ने किया मुलाकात
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने चोट के बाद अब रणजी ट्रॉफी से मैदान पर वापसी की है. मोहम्मद शमी अब बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी 2025-26 खेल रहे हैं. मोहम्मद शमी इस समय शानदार फॉर्म में हैं. मोहम्मद शमी ने अब तक 3 पारियों में ही 10 विकेट अपने नाम किया है. मोहम्मद शमी इस समय गुजरात के खिलाफ बंगाल के लिए इस सीजन का दूसरा मैच खेल रहे हैं.
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पहले मैच में उत्तराखंड के खिलाफ दोनों पारियों में 7 विकेट झटके थे, वहीं अब गुजरात के खिलाफ 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा चुके हैं. स्पोर्ट्सकीड़ा में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक आरपी सिंह रविवार को ईडन गार्डन्स में मौजूद रहे. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद उन्होंने मोहम्मद शमी से बात की.
इसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जल्द ही टीम इंडिया में वापसी हो सकती है, रणजी ट्रॉफी 2025-26 में मोहम्मद शमी के प्रदर्शन की बात करें तो बंगाल ने अब तक दोनों मैच ईडन गार्डन्स में ही खेला है, पहले मैच में मोहम्मद शमी ने उत्तराखंड के खिलाफ 39.3 ओवर में 7 विकेट लिए थे. वहीं अब गुजरात के खिलाफ मोहम्मद शमी ने 18.3 ओवर में 3 विकेट अपने नाम किया था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 2 टी20 खेल सकते हैं मोहम्मद शमी
आर पी सिंह के साथ मुलाकात के बाद ऐसा माना जा सकता है कि जल्द ही मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की भारतीय टीम में वापसी हो सकती है. भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां टीम इंडिया को 5 टी20 मैच खेलने हैं. इस दौरान जसप्रीत बुमराह जो वनडे सीरीज का हिस्सा नही थे, वो टी20 सीरीज में भारत के लिए खेलते नजर आने वाले हैं.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपने फिटनेस की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 3 टी20 मैचों में खेलने के बाद अगर भारत ने सीरीज में 3-0 की बढ़त हासिल कर ली तो वो बाकी के 2 मैचों से बाहर रह सकते हैं. ऐसे में टीम इंडिया को उन्ही के जैसे तेज गेंदबाज की जरूरत होगी और बीसीसीआई (BCCI) जसप्रीत बुमराह के जगह मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) भेज सकती है.
हालांकि अभी तक बीसीसीआई की तरफ से इस पर कोई अपडेट नही आया है, लेकिन मोहम्मद शमी और आरपी सिंह के मुलाकात के बाद ऐसा माना जा रहा है कि शमी की टीम इंडिया में जल्द वापसी पक्की है.
