Mohammad Yousuf: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच बीते 14 सितंबर को बड़ा मुकाबला खेला गया, लेकिन ये मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा रहा. भारतीय टीम (Team India) पुरे मैच में छाई रही, पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम मात्र 127 रन ही निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर बना सकी.
जवाब में भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की तूफानी पारी और फिर तिलक वर्मा (Tilak Varma) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के समझदारी भरी पारी की बदौलत भारत ने 16वें ओवर में मैच अपने नाम कर लिया. इसके बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान की टीम से हाथ तक नही मिलाया, जिसके बाद मोहम्मद युसूफ (Mohammad Yousuf) जो पहले युसूफ योहाना था उसने लाइव टीवी पर भारतीय कप्तान को ‘सूअर’ कहा.
Mohammad Yousuf ने कही थी लाइव टीवी पर ये बात और फिर मारी थी पलटी
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रहे मोहम्मद युसूफ (Mohammad Yousuf) ने लाइव टीवी पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को सूअर कहा था, लेकिन इस दौरान पाकिस्तानी एंकर ने बार-बार उसे समझाया फिर भी वो अपनी हरकत से बाज नहीं आया और भारतीय कप्तान को लगातार सूअर कुमार यादव बोलता रहा. हालांकि ये सब जानबूझकर किया गया.
पाकिस्तान में कोई भी शो लाइव नहीं होता है, सारे शो रिकॉर्डडेड होते हैं, ऐसे में अगर चैनल और शो प्रोड्यूसर चाहते तो इस क्लिप को काट सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नही किया और जानबूझकर इस क्लिप को चलाया और भारतीय कप्तान के लिए गंदे शब्दों का इस्तेमाल किया है.
A low level rhetoric from Yousuf Yohana (converted) on a national TV program.
He called India captain Suryakumar Yadav as “Suar” (pig).
Shameless behaviour. And they demand respect, preach morality. pic.twitter.com/yhWhnwaYYq
— Slogger (@kirikraja) September 16, 2025
कप्तान बनने के लिए Mohammad Yousuf ने बदला धर्म
मोहम्मद युसूफ (Mohammad Yousuf) जिसने भारतीय कप्तान को सूअर कहा, अगर उसके खुद के परिवार पर नजर डालें, तो मोहम्मद युसूफ के दादा जी दलित थे और हिन्दू धर्म से सम्बंध रखते थे, लेकिन अंग्रेजो के समय उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया. वहीं उसके बाद मोहम्मद युसूफ के पिता जिनका नाम योहाना मशीह था, जो लौहार के रेलवे स्टेशन पर झाड़ू लगाने का काम करते थे.
इसके बाद मोहम्मद युसूफ (Mohammad Yousuf) ने पाकिस्तान टीम में जगज बनाई और काफी अच्छी क्रिकेट खेली, इसके बाद पाकिस्तान टीम जो हमेशा दूसरे खिलाड़ियों को धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालती है, ऐसे में मोहम्मद युसूफ जो उस दौरान युसूफ योहाना था, उसने कलमा पढ़ा और मुस्लिम धर्म अपनाया, इसके बाद अपना नाम बदलकर युसूफ योहाना से मोहम्मद युसूफ बन गया.
ये बात हम नही कह रहे हैं, बल्कि पाकिस्तान की फेमस जनर्लिस्ट आरजू काजमी और भारत के रिटायर्ड मेजर गौरव आर्या ने कहा है. इन दोनों ने अपने-अपने यूट्यूब चैनल से इस बात की पुष्टि की है.
