Posted inक्रिकेट, न्यूज

सूर्यकुमार यादव को सूअर कहने वाला मोहम्मद युसूफ 24 घंटे में आया अपनी औकात पर वापस, अब सरेआम भारतीय कप्तान के लिए कही ये बात

Mohammad Yousaf on Suryakumar Yadav and Irfan Pathan
सूर्यकुमार यादव को सूअर कहने वाला मोहम्मद युसूफ 24 घंटे में आया अपनी औकात पर वापस, अब सरेआम भारतीय कप्तान के लिए कही ये बात

Mohammad Yousaf: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम (Team India) के हाथो मिली हार के बाद पाकिस्तानियों का दिमाग हिल गया है. भारतीय टीम ने पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को करारी शिकस्त देने के बाद उनके खिलाड़ियों से हाथ तक नही मिलाया और इससे पाकिस्तान में बड़ा मामला बना लिया है. पाकिस्तान की टीम और उसके फैंस अपने हार को इस विवाद के पीछे छिपा रहे हैं.

पाकिस्तानी हमेशा से ही झूठ और मक्कारी पर ही जिंदा हैं. भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर भी भारत से चिढ़ गए हैं. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद युसूफ (Mohammad Yousaf) ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को गंदी गाली दी है.

Mohammad Yousaf ने टीवी पर सूर्यकुमार यादव को दी गाली

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद युसूफ (Mohammad Yousaf) ने लाइव टीवी पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को गंदी गाली देते हुए उन्हें सूअर कहा है. एंकर के बार-बार समझाने के बावजूद भी मोहम्मद युसूफ अपनी ओछी हरकत से बाज नही आया और भारतीय कप्तान को सूअर कुमार यादव कहा.

भारतीय कप्तान के बारे में ऐसे शब्द बोलने के बाद मोहम्मद युसूफ (Mohammad Yousaf) की हर जगह आलोचना हुई. भारतीय पूर्व खिलाड़ियों ने भी मोहम्मद युसूफ की आलोचना की और कहा कि किसी के लिए लाइव टीवी पर ऐसे शब्द का इस्तेमाल करना खराब मानसिकता का कारण है.

Mohammad Yousaf ने दी इस पर सफाई

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के उपर इस तरह का स्टेटमेंट देने के बाद मोहम्मद युसूफ ने ट्वीटर पर इस पर सफाई दी. मोहम्मद युसूफ ने कहा कि मेरा लक्ष्य किसी की भावना को आहत करना नही था. मै किसी ऐसे खिलाड़ी का अनादर करना नही चाहता था कि जुनून और शालीनता से अपने देश के लिए क्रिकेट खेल रहा है.

हालांकि मोहम्मद युसूफ ने जो कुछ कहा वो कहीं से भी माफी नही लग रही थी, मोहम्मद युसूफ ने अपने ट्वीटर पोस्ट से भारतीय दिग्गज आलराउंडर इरफान पठान पर भी तंज कसने की कोशिस की है. मोहम्मद यूसुफ ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा

“मेरा इरादा किसी भी ऐसे खिलाड़ी का अनादर करने का नहीं था, जो अपने देश के लिए पूरे जोश और शालीनता से खेलता है. लेकिन जब इरफ़ान पठान ने कहा कि शाहिद खान अफ़रीदी कुत्ते की तरह भौंक रहे हैं, तो भारतीय मीडिया और लोग उनकी तारीफ़ क्यों कर रहे थे? क्या गरिमा और सम्मान की बात करने वाले सभी लोगों को इसे नकारना नहीं चाहिए था?”

ALSO READ: IND VS WI: भारत-वेस्टइंडीज 2 टेस्ट मैच के लिए टीम का हुआ ऐलान, बदला गयी पूरी टीम, यह खिलाड़ी बना नया कप्तान

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...