Mohammad Kaif: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम के लिए अब तक का सफ़र बेहतरीन रहा है. भारत का अभी भी सुपर 4 का एक मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ बाकी है. जो कल शुक्रवार को खेला जायेगा. इसके बाद 28 तारीख को एशिया कप का फाइनल खेला जायेगा. भारतीय टीम के लिए अब तक पूरे दबदबा के साथ खेला है. भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में है.
ओपनिंग में अभिषेक जबरदस्त शुरुआत दे रहे है लेकिन मिडिल बल्लेबाजी अभी तक भरोसे भी पूरी तरह नहीं उतरी है. वही गेंदबाजी की बात करे तो भारत के मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर सबकी निगाहें है. हालाँकि इस टूर्नामेंट में अब तक कुछ ख़ास नहीं रहा है. और अब पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif ) ने इस पर बड़ा कमेंट किया है.
Mohammad Kaif पर भड़के जसप्रीत बुमराह, कहा-‘पहले भी और अभी भी तुम गलत हो..
एशिया कप में जसप्रीत बुमराह अभी बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर सके है. जसप्रीत बुमराह का चयन वेस्टइंडीज के खिलाफ भी हुआ है. आज मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif ) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि,
“रोहित की कप्तानी में बुमराह अक्सर 1, 13, 17, 19 ओवर डालते थे लेकिन एशिया कप में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में शुरुआत के 3 ओवर फेंक रहे है. चोट से बचने के लिए बुमराह इन दिनों शारीर के गर्म होने पर गेंदबाजी करते है. बाकी 14 ओवर में बुमराह का 1 ओवर बचाना बल्लेबाजो के लिए राहत होती है. और यह वर्ल्ड कप में मजबूत टीमों के खिलाफ मुसीबत खड़ा हो सकता है.”
बुमराह कैफ पर भड़क गए और सोशल मीडिया पर ही सुना दिया. इसके जवाब में जसप्रीत बुमराह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि, ‘तुम पहले भी गलत थे और अब भी गलत हो’
Inaccurate before inaccurate again 👍🏾 https://t.co/knkjXOGOKb
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) September 25, 2025
अब फैंस को समझ नहीं आ रहा की पहले गलत थे का क्या मतलब, दरअसल जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के दौरे पर थे तभी कैफ ने कमेंट करते हुए कहा था बुमराह का शरीर साथ नहीं दे रहा है वह जल्द टेस्ट से सन्यास ले लेंगे. बुमराह शायद इस बात पर भी लेकर रिप्लाई किये है.