IPL 2026 Mohammad Amir
पाकिस्तान के इस दिग्गज खिलाड़ी की आईपीएल में एंट्री, 12 करोड़ में इस टीम का होगा हिस्सा!

IPL 2026 Mohammad Amir: 9 मार्च को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीम के बीच खेला जाना है. इसके बाद भारत (Team India) में आईपीएल (IPL) का आयोजन किया जाएगा. भारतीय खिलाड़ी चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद वापस आईपीएल खेलने में व्यस्त हो जायेंगे. इसी बीच पाकिस्तान से एक खबर आ रही है, पाकिस्तान के एक खिलाड़ी ने आईपीएल खेलने में दिलचस्पी दिखाई है.

एक तरफ जहां पाकिस्तान में इंजमाम उल हक समेत कई पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल (IPL) को बैन करने की मांग कर रहे हैं, वहीं पाकिस्तान का एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जो आईपीएल खेलना चाहता है.

IPL 2026 खेलना चाहते हैं मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) अब भारत में आयोजित होने वाले आईपीएल (IPL) में खेलना चाहते हैं. मोहम्मद आमिर ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. ऐसे में अब वो अगले साल आईपीएल खेलने के योग्य हो जायेंगे. मोहम्मद आमिर ने इसके साथ ही आईपीएल खेलने की इच्छा जताई है.

मोहम्मद आमिर की पत्नी नरजिस यूके की नागरिक हैं और संन्यास के बाद अब आमिर ने भी यूके की नागरिकता ले ली है, जो अगले साल तक उनके नाम हो जायेगी, ऐसे में वो बतौर यूके नागरिक आईपीएल (IPL) में हिस्सा ले सकते हैं, क्योंकि बीसीसीआई ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर आईपीएल में बैन लगा रखा है.

मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान शो ‘हारना मना है’ में कहा,

‘अगले साल तक मुझे आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा और अगर मौका मिला तो क्यों नहीं. मैं आईपीएल में खेलूंगा.’

इस दौरान शो के होस्ट ने मोहम्मद आमिर से पूछा कि

‘अगर आईपीएल खेलने की वजह से आपकी आलोचना होती है, तो इस पर आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी.’

मोहम्मद आमिर ने इस सवाल का जवाब देते हुए वसीम अकरम और रमीज रजा पर निशाना साधा है. मोहम्मद आमिर ने कहा कि

‘आईपीएल में पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर बैन लगा दिया गया था, लेकिन हमारे पूर्व क्रिकेटर कमेंट्री कर रहे थे और फ्रेंचाइजी के कोच भी थे.’

मोहम्मद आमिर की अगर आईपीएल में एंट्री होती है, तो आईपीएल में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम लगभग 10 से 12 करोड़ रूपये देकर अपनी टीम में शामिल कर सकती है.

पहले भी इस तरह से पाकिस्तानी खिलाड़ी खेल चुके हैं आईपीएल

आईपीएल में पहले भी पाकिस्तानी खिलाड़ी बैन लगने के बाद ब्रिटिश नागरिकता लेकर आईपीएल खेल चुके हैं. पाकिस्तान के पूर्व आलराउंडर अजहर महमूद ने 2012 और 2015 तक आईपीएल खेला है, इस दौरान उनके पास ब्रिटिश नागरिकता थी. अजहर महमूद ने 2003 में ब्रिटिश नागरिक इबा कुरैशी से शादी की थी, इसके बाद उन्हें ब्रिटिश नागरिकता मिल गई थी.

इसी नागरिकता की बदौलत उन्होंने केकेआर और पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल मैच खेले थे. हालांकि 2015 के बाद उन्हें आईपीएल में मौका नही मिला और उन्हें संन्यास लेना पड़ा.

ALSO READ: गौतम गंभीर की तगड़ी चाल, न्यूजीलैंड के सबसे बड़े दुश्मन की कराई फाइनल के लिए टीम इंडिया में एंट्री, बाहर हुआ ये खिलाड़ी!