Mitchell Santner: भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच आज विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन, नागपुर में पहला टी20 मैच खेला गया. इस पहले ही टी20 में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर के इस फैसले को भारतीय बल्लेबाजों ने गलत साबित किया और निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए.
न्यूजीलैंड की टीम ने अंत तक लड़ाई लड़ी, लेकिन उन्हें अंत में शिकस्त का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड की हार के बाद कप्तान मिचेल सैंटनर ने इस पर बात की, आइए जानते हैं कीवी टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.
हारकर भी दिल जीत ले गए Mitchell Santner, भारत को बताया दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम
मैच के बाद मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने भारत को दुनिया की सबसे मजबूत टीम बताया, उन्होंने कहा कि पिछले 2 सालों में भारत को कोई भी टीम सीरीज नही हरा सकी है. भारत से हारकर भी मिचेल सैंटनर काफी खुश हैं, उन्होंने मैच के बाद कहा कि
“आपको जीतना ही होता है. हमारे लिए यह एक अच्छा मुकाबला रहा. पिछले दो वर्षों में भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है. मैं जीपी (ग्लेन फिलिप्स) और चैपी (मार्क चैपमैन) की पारी से खुश था. गेंदबाजी में हम पर दबाव बनाया गया. भारत के खिलाफ पहली गेंद से ही पूरी तरह तैयार रहना पड़ता है.”
वहीं मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने अंतिम ओवर खुद के बजाय मिचेल सैंटनर से कराया था, जिसमे उन्होंने 21 रन खर्च किए, इसके बारे में बात करते हुए मिचेल सैंटनर ने कहा कि
“अंतिम ओवर (डेरिल) मिचेल से करवाना परिस्थितियों के हिसाब से सही रहा, क्योंकि उन्होंने स्पिन पर आक्रमण किया. (जैकब) डफी ने अपनी क्लास दिखाई है. मुझे अब भी 8वें नंबर पर बल्लेबाजी पसंद है, क्योंकि हमारे पास आगे आने के लिए और खिलाड़ी हैं.”
कैसा रहा भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले मैच का हाल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए इस मैच में भारतीय टीम को मिचेल सैंटनर ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह के तूफानी पारी की बदौलत 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 238 रन बनाए. वहीं बीच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों में 32 और हार्दिक पंड्या ने 16 गेंदों में 25 रनों का योगदान दिया.
न्यूजीलैंड की टीम जब बल्लेबाजी के लिए आई तो उनकी शुरुआत बेहद खराब रही, बीच में मार्क चैपमैन और ग्लेन फिलिप्स ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला. ग्लेन फिलिप्स ने 40 गेंदों में 48 तो मार्क चैपमैन ने 24 गेंदों में 39 रन बनाए. हालांकि अंत तक लड़ने के बावजूद न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 190 रन ही बना सकी और भारत ने इस मैच को 48 रनों से जीत लिया.
