Mitchell Marsh: टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) का सफर लगभग खत्म हो गया। टीम को सोमवार में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमे आमने-सामने हुईं। जहा भारतीय टीम (Team India) ने 24 रन से जीत हासिल की। इस हार के बाद अब ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) की जीत जरूरत थी, लेकिन बांग्लादेश की हार के बाद अब ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की रेस से बाहर हो गई है।
ऑस्ट्रेलिया के ऐसे प्रदर्शन से कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) निराश आए, उन्होंने टीम के कुछ खिलाड़ियों को इस हार का जिम्मेदार ठहराया।
भारत और रोहित शर्मा के सामने टिकना कठिन: Mitchell Marsh
भारतीय क्रिकेट टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया, लेकिन इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने टीम के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा,
“निराशाजनक। क्रिकेट के खेल में ऐसा होता है। 40 ओवरों के खेल में कई छोटे-छोटे अंतराल होते हैं। भारत बेहतर टीम थी और रोहित शर्मा एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं।”
मार्श ने ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल की बल्लेबाजी पर भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा,
“उनकी बल्लेबाजी ने हमें उम्मीद से ज्यादा विश्वास दिलाया। ऐसे रन चेज में अगर आप रन रेट को 10 प्रति ओवर पर रख सकते हैं, तो आप खेल में बने रहते हैं। हालांकि, अंत में भारत के गेंदबाज बहुत अच्छे थे।”
Mitchell Marsh ने इस हार को बताया खेल का हिस्सा
ऑस्ट्रेलिया के लिए यह हार एक कठिन अनुभव रही, लेकिन मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने इसे खेल का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा,
“क्रिकेट में ऐसे क्षण आते हैं, जब सब कुछ आपकी योजना के अनुसार नहीं होता। हमें अपनी गलतियों से सीखना होगा और अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करनी होगी।”
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने बांग्लादेश की टीम से कहा था “कम ऑन बांग्लादेश”. हालांकि बांग्लादेश की टीम आसानी से ये मैच जीत सकती थी, लेकिन बांग्लादेश की टीम को अफगानिस्तान के सामने शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और अफगानिस्तान ने टीम इंडिया के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया.