Posted inक्रिकेट, न्यूज

पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन ने भारत और पाकिस्तान मैच से पहले टीम इंडिया को दी खुली चुनौती, कुलदीप और वरुण पर कही ये बात

Mike Hesson on IND vs PAK
पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन ने भारत और पाकिस्तान मैच से पहले टीम इंडिया को दी खुली चुनौती, कुलदीप और वरुण पर कही ये बात

Mike Hesson: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पहला मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम (Team India) ने इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच यूएई (UAE) की टीम के खिलाफ खेला और यूएई की टीम को मात्र 27 गेंदों में 9 विकेट से शिकस्त दी. भारतीय टीम एक तरफ जहां बड़ी जीत के बाद शानदार फॉर्म में है, तो वहीं पाकिस्तान की टीम आज अपना दूसरा मैच खेलने वाली है.

यूएई के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) की जीत में सबसे बड़ी भूमिका कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और शिवम दुबे (Shivam Dube) ने निभाई, वहीं इन दोनों के अलावा पाकिस्तान की टीम हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) से भी काफी भयभीत नजर आ रही है. इसी वजह से पाकिस्तान टीम के कोच ने मैच से पहले बड़ी बात कही है.

पाकिस्तान के हेड कोच Mike Hesson ने दिया बड़ा बयान

पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन (Mike Hesson) ने भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले बड़ा बयान दिया है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि कुलदीप यादव और  वरुण चक्रवर्ती जैसे मिस्ट्री स्पिनर के खिलाफ उन्होंने एक अलग प्लान बना रखा है. ऐसे में माइक हेसन ने क्या कुछ कहा है आइए जानते हैं.

पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन से पूछा गया कि क्या ये मैच दोनों देशों के स्पिनर्स के बीच होगा? तो इस सवाल का जवाब देते हुए माइक हेसन ने कहा कि

“हमारी टीम की खूबसूरती ये है कि हमारे पार 5 स्पिन गेंदबाज हैं और जब आपके पास ऐसे स्पिन गेंदबाज होते हैं, तो पिच का भी कोई महत्व नहीं रह जाता है. हमारे पास इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मोहम्मद नवाज हैं. हमारे पास अबरार और सूफियान भी हैं और सैम अयूब इस वक्त टॉप-10 ऑलराउंडर्स में शामिल हैं.”

माइक हेसन (Mike Hesson) ने इस दौरान आगे कहा कि

“हमारे पास सलमान आगा है जो टेस्ट के अच्छे स्पिन गेंदबाज हैं. अगर परिस्थितियां अनुकूल रहती है तो हमारे पास स्पिन गेंदबाजी के कई विकल्प हैं. हमारे पास 5 तेज गेंदबाज भी है अब कितने स्पिन गेंदबाजों को मौका मिलेगा ये इस बात पर निर्भर करेगा की पिच कैसी रहती है.”

मोहम्मद नवाज ने अफगानिस्तान के खिलाफ किया था शानदार प्रदर्शन

पाकिस्तान की टीम ने अभी हाल ही में यूएई में अफगानिस्तान और यूएई के साथ त्रिकोणीय टी20 सीरीज खेली थी. इन तीनों देशों ने ये मैच एशिया कप 2025 से पहले अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए खेला था. इस सीरीज में पाकिस्तान की टीम को पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

हालांकि फाइनल में पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज ने शानदार प्रदर्शन किया और 5 विकेट झटके, जिसकी बदौलत पाकिस्तान की टीम ने अफगानिस्तान को फाइनल में शिकस्त दिया था. इसी वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले पाकिस्तानी कोच माइक हेसन (Mike Hesson) अपने इस स्पिनर की तारीफ़ करते हुए नही थक रहे हैं.

ALSO READ: पहली ही गेंद पर विकेट और फिर तबाही, अर्जुन तेंदुलकर ने पहले झटके 5 विकेट फिर बल्ले से लगाया रनों का अंबार

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...