Michael Bracewell: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम (Team India) ने न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय टीम एक समय इस मैच में काफी बुरी स्थिति में थी, लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) और हर्षित राणा (Harshit Rana) ने न्यूजीलैंड के हाथो से मैच छिना और भारत को जीत दिलाई.
भारत से मिली हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने इस मैच में अपनी हार के कारणों के बारे में बताया. भारत से मिली हार पर माइकल ब्रेसवेल ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.
Michael Bracewell ने बताया क्यों करना पड़ा हार का सामना
न्यूजीलैंड की कप्तानी इस मैच में माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) कर रहे हैं. भारत के सामने 49वें ओवर में मिली शिकस्त के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने कहा कि
“हमें अपने प्रयास पर गर्व है. हमने विश्व की नंबर एक टीम को आखिरी ओवर से ठीक पहले तक कड़ी टक्कर दी और उन पर दबाव बनाया, जो हमेशा संतोषजनक होता है. बेशक, कुछ क्षेत्र हैं, जिनमें हमें सुधार करने की जरूरत है, और अगर हम 20 या 30 रन और बना लेते- 320 या 330 के करीब – तो मैच का नतीजा बिल्कुल अलग हो सकता था.”
माइकल ब्रेसवेल ने काइल जैमीसन की तारीफ़ करते हुए कहा कि
“काश, चोट से उबरने के बाद जेमिसन 15 ओवर गेंदबाजी कर पाते, आज जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की, वह हमारे लिए एक बड़ी सकारात्मक बात थी. मुझे लगता है कि हमारे बल्लेबाजी समूह ने काफी अनुभव और संयम दिखाया, मिशेल लंबे समय से गेंदबाजी कर रहे हैं.”
माइकल ब्रेसवेल को है इस बात का पछतावा
भारत के सामने पहला मैच हारने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने कहा कि भारत में खेलना कभी भी आसान नही होता है. माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने कहा कि
“अगर हम अंत में कुछ और रन बना लेते, तो मैच वाकई रोमांचक हो सकता था. हम मैच का रुख बदलने वाले क्षणों के बारे में बहुत बात करते हैं, और हालांकि हमने आज कुछ चीजें अच्छी कीं, लेकिन एक-दो मौके ऐसे थे जिन पर हमें पछतावा होगा. भारत में लाइट्स के नीचे खेलना कभी आसान नहीं होता, लेकिन हमने अपने लिए बहुत ऊंचे मानक तय किए हैं और हम उन्हें बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहेंगे.”
