Michael Bracewell: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले वनडे मैच में भारतीय टीम (Team India) ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी, लेकिन दूसरे वनडे में भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत को हराने में सबसे बड़ी भूमिका न्यूजीलैंड के 2 अनुभवी बल्लेबाज विल यंग और डेरिल मिचेल का रहा.
भारत को दूसरे वनडे में हराकर सीरीज को 1-1 से बराबर करने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.
Michael Bracewell ने बताया किसकी वजह से हारा भारत
न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने भारतीय तेज गेंदबाजो की जमकर तारीफ़ की, वहीं टीम इंडिया के हार की वजह भी बताई. न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने कहा कि
“हमारी तरफ से शानदार प्रदर्शन रहा. टीम के प्रयासों पर हमें गर्व है. आधे मैच तक हम काफी खुश थे. मुझे लगता है कि हमने एक टीम के रूप में बहुत अच्छी गेंदबाजी की, गेंद से बिल्कुल न्यूजीलैंड जैसा प्रदर्शन. हम किसी भी लक्ष्य का पीछा करने के लिए तैयार थे. भारतीय तेज गेंदबाजों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और मुझे लगता है कि जिस तरह से बल्लेबाजों ने दबाव को संभाला और खुद को ढाला, वह बेहतरीन था और फिर जिस तरह से उन्होंने बाद में दबाव बनाया, यंग्गी और डैरिल ने बीच के ओवरों में शानदार गेंदबाजी करके भारत से मैच छीन लिया.”
माइकल ब्रेसवेल ने बताया क्यों कुलदीप के खिलाफ किया आक्रमण
वहीं जब न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) से पूछा गया कि क्या कुलदीप पर हमला करने की कोई योजना थी? इसके जवाब में माइकल ब्रेसवेल ने कहा कि
“नहीं, हमने बस बल्लेबाजों पर भरोसा किया कि वे मैदान पर उतरें और सामने की स्थिति को समझें और उन्होंने आज रात इसे बखूबी समझा और स्पिनरों पर दबाव बनाना चाहा, इस बारे में हमने कोई बात नहीं की थी, लेकिन हम अनुकूलनशील बनने और सामने की स्थिति को समझने की कोशिश कर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर मैच को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं.”
वहीं अपने युवा स्पिनर जिन्होंने आज डेब्यू किया, उनकी तारीफ़ करते हुए माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने कहा कि
“जेडन ने शानदार गेंदबाजी की यहां आकर डेब्यू करना कभी आसान नहीं होता और पावरप्ले में गेंदबाजी करना तो और भी मुश्किल होता है. इसलिए मुझे लगा कि जिस तरह से उसने इसे अपनाया वह शानदार था. ऐसा लग रहा था जैसे वह कई मैच खेल चुका हो.”
ALSO READ: भारत को हराकर भी 140 करोड़ भारतीयों का दिल जीत ले गए डेरिल मिचेल, कहा “भारत के पास कुलदीप….
