लगभग 1 साल के अंदर ही क्रिकेट के मैदान में कई सारे बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। जहां एक तरफ युवा खिलाड़ी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखाकर टीम में अपनी जगह को पक्का कर रहे हैं तो वहीं भारतीय फैंस अपने चाहिए थे दो दिग्गज बल्लेबाज यानी कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को मैदान मैं खेलते हुए देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एशिया कप के तुरंत ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जिसके लिए भारतीय टीम का चयन हो चुका है। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है सीएसके और आरसीबी के एक खिलाड़ी ने अपनी जगह को पक्का किया है।
अय्यर नहीं रोहित शर्मा संभालेंगे टीम की कप्तानी
दरअसल कुछ समय पहलेइस बात की खबरें तेज थी कि ऑस्ट्रेलिया एक-एक खिलाफ सीरीज के बाद रोहित और विराट दोनों ही वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर देंगे। लेकिन बीसीसीआई हाल ही में इस बात को साफ कर चुकी है कि यह दोनों खिलाड़ी अभी वनडे क्रिकेट मैच सक्रिय रहेंगे ऐसे में रोहित शर्मा एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। हालांकि पहले खबरें यह भी थी कि रोहित के बाद अय्यर को टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक चयनकर्ताओं ने एक बार फिर से रोहित को ही टीम का कप्तान नियुक्त किया है।
🚨 India’s Likely Squad for the AUS ODI Series 🚨
[Times Now]Rohit Sharma (C), Yashasvi Jaiswal, Virat Kohli, Shreyas Iyer, KL Rahul (WK), Rishabh Pant (WK), Hardik Pandya, Axar Patel, Ravindra Jadeja, Kuldeep Yadav, Varun Chakravarthy, Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj, Mohammed… pic.twitter.com/Sm0ri25cMr
— CricketGully (@thecricketgully) August 22, 2025
मुंबई-सीएसके और आरसीबी खिलाड़ियों की एंट्री
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने जिस टीम इंडिया का चयन किया है।उसमें मुंबई इंडियंस के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है। जिसमें पहला नाम खुद टीम के कप्तान रोहित शर्मा का है। जबकि ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या और गेंदबाजी डिपार्टमेंट में जसप्रीत बुमराह को मौका दिया गया है। हालांकि कंगारू के खिलाफ सीरीज में सीएसके के रविंद्र जडेजा का चयन किया गया है। वही इस साल आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम करने वाली आरसीबी टीम के विराट कोहली को वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुना गया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेटकीपिंग पर फंसा पेच
जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ओपनिंग ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर पूरी तरीके से क्लियर नजर आ रहा है। वही विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों ही खिलाड़ियों का चयन किया जा सकता है। लेकिन इस बीच देखने वाली बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीसीसीआई आखिरकार दोनों में से किस खिलाड़ी को मौका दे सकती है। हालांकि ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल गेंदबाजी में कुलदीप यादव वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अशदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह दिखाई देंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल,विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।