IND vs ENG TEAM INDIA ROHIT SHARMA AJIT AGARKAR
इंग्लैंड के खिलाफ भारत को मिलेगा नया कप्तान, रोहित शर्मा की छुट्टी, 3 साल बाद इस ओपनर की टीम इंडिया में वापसी

भारतीय (Team India) कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन भारत के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. भारतीय कप्तान पिछले कुछ समय से वो प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे हैं और वो नही कर सके हैं, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. भारतीय कप्तान ने इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच से खुद को बाहर रखा था और उस दौरान उनकी जगह शुभमन गिल (Shubman Gill) को मौका मिला था, तो टीम की कमान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के हाथो में थी.

हालांकि जसप्रीत बुमराह भी मैच के दूसरे ही दिन पहले ही सेशन के बाद चोटिल हो गये थे, भारतीय टीम (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम हार के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC FINAL) की रेस से बाहर हो गई है.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 की शुरुआत इंग्लैंड से करेगा भारत

भारतीय टीम (Team India) अपने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ मैच से करेगी. भारत और इंग्लैंड के बीच WTC फाइनल 2023-25 के बाद जून में इंग्लैंड दौरे की शुरुआत होगी. भारतीय टीम इस बार इंग्लैंड दौरे पर जायेगी और इस दौरान दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जायेगी, पिछले चक्र में इंग्लैंड की टीम भारत आई थी.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा को लेकर बुरी खबर आ रही है, रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा को इस सीरीज में मौका दिए जाने की उम्मीद बेहद कम है. खबरों की मानें तो रोहित शर्मा की जगह इस दौरे पर जसप्रीत बुमराह या फिर यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.

वहीं रोहित शर्मा की जगह बतौर ओपनर बल्लेबाज टीम में मयंक अग्रवाल को शामिल किया जा सकता है. मयंक अग्रवाल ने हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट में काफी रन बनाए हैं.

3 साल बाद हो सकती है मयंक की Team India में वापसी

मयंक अग्रवाल के प्रदर्शन की बात करें तो अभी हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में उनके बल्ले से जमकर रन निकले हैं. मयंक अग्रवाल ने विजय हजारे ट्रॉफी के 8 मैचों में 619 रन बनाए हैं, इस दौरान वो 3 बार नाबाद पवेलियन लौटे हैं. वहीं इन 8 मैचों में उन्होंने 4 बार शतकीय पारी खेली है, तो वहीं 1 बार अर्द्धशतक लगाया है.

मयंक अग्रवाल ने टेस्ट में अंतिम बार भारत के लिए 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था, वहीं वनडे में उन्होंने अंतिम मैच भारत के लिए 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी के मैदान पर खेला था.

मयंक अग्रवाल ने भारत (Team India) के लिए खेले 21 टेस्ट मैच के 36 पारियों में 41.33 की औसत से 1488 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने ने 4 शतक और 5 अर्द्धशतक ठोका है. वहीं वनडे के 5 मैचों में 86 रन बनाए हैं.

ALSO READ: IPL 2025 में अनसोल्ड रहे केन विलियमसन की चमकी किस्मत, इस फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में आने का दिया मौका