स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के साथ शादी पोस्टपोन होने की खबर के बाद से ही उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) से जुड़ी एक-एक खबर सामने आ रही है, इसी बीच एक मिस्ट्री गर्ल ने सोशल मीडिया पर अपनी और पलाश के बीच के फ्लर्टी चैट्स को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद से ही पलाश मुच्छल और अब उस मिस्ट्री गर्ल को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.
खुद को ट्रोल होता देख उस मिस्ट्री गर्ल ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमे उसने अपना फेस तो नही दिखाया है, लेकिन इस बात का स्पष्टीकरण जरुर दिया है और बताया है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया.
मैरी डिकोस्टा के चैट्स ने बचाई सोशल मीडिया पर सनसनी
इस चैट में साफ देखा जा रहा है कि पलाश मुच्छल इस चैट में मैरी की तारीफों के पुल बांध रहे हैं, वहीं उन्हें स्विमिंग, स्पा और मुंबई के वर्सोवा बीच पर सुबह 5 बजे मिलने को बुला रहे हैं. वहीं जब मैरी ने पलाश से पूछा कि क्या वे स्मृति (Smriti Mandhana) से प्यार करते हैं, तो पलाश ने इस सवाल का जवाब नही दिया और बात को टाल दिया था.
मैरी डिकोस्टा के इस चैट के बाद ऐसा माना जाने लगा कि पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की शादी इसी वजह से टूटी है, वहीं इसके बाद खबर ये भी आई थी कि पलाश मुच्छल का उनके ही कोरियोग्राफर के साथ रिलेशन था और स्मृति मंधाना ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ने के बाद शादी तोड़ने का फैसला किया.
Remaining silent amid such rumours and leaked chats (which are reportedly linked to a choreographer named Mary D’Costa) is only creating more confusion. Palash Muchhal or his family (like Palak Muchhal) should issue a clear statement as soon as possible – whether to outright deny… pic.twitter.com/jrr74wi1hu
— Rahul Yadav (@RahuIYadav) November 25, 2025
मैरी डिकोस्टा को ही कोरियोग्राफर समझ Smriti Mandhana के फैंस ने किया ट्रोल
मैरी डिकोस्टा की ये चैट्स जैसे ही सोशल मीडिया पर आई, लोगों ने स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के प्रति सहानुभूति और मैरी के लिए नफरत दिखाना शुरू कर दिया, लोगों को लगा की मैरी ही वो कोरियोग्राफर हैं, जिनके साथ मिलकर पलाश ने स्मृति को चीट किया था. जिसके बाद मैरी ने सोशल मीडिया पर आकर साफ किया की वो कभी भी पलाश मुच्छल से नहीं मिली है और वो कोरियोग्राफर कोई और है.
View this post on Instagram
मैरी ने कहा कि उन्होंने पलाश को घोस्ट कर दिया था, लेकिन जब शादी का समय अंत आ गया तो उन्होंने ये सच्चाई बताने की कोशिस की, उनका इरादा शादी तोड़ने का नही था, लेकिन वो ऐसे शख्स की सच्चाई शादी से पहले सबके सामने लाना चाहती थीं. इसी वजह से उन्होंने ये फैसला लिया. मैरी ने एक रील्स बनाकर इसका वीडियो शेयर किया है.
