ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मार्क वॉ (Mark Waugh) ने ऐसे 11 खिलाड़ियों का चुनाव किया है जिसे वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर मानते हैं. मार्क वॉ ने स्टीक टू क्रिकेट के साथ बात करते हुए अपनी ऑल टाइम सर्वश्रेष्ठ टेस्ट प्लेइंग XI का चुनाव किया है. मार्क वॉ ने जिन 11 खिलाड़ियों को जगह दी है, मार्क वॉ ने अपनी टीम में सबसे अधिक 6 खिलाड़ियों को जगह दी है.
मार्क वॉ (Mark Waugh) ने इसके अलावा वेस्टइंडीज के 3 और साउथ अफ्रीका एवं पाकिस्तान के 1-1 खिलाड़ियों को जगह दी थी.
सचिन तेंदुलकर की जगह Mark Waugh ने खुद को दी जगह
मार्क वॉ (Mark Waugh) ने अपनी ऑल टाइम सर्वश्रेष्ठ टेस्ट प्लेइंग XI में अपने देश के साथ खेलने वाले मैथ्यू हेडन और ग्राहम गूच को बतौर ओपनर टीम में जगह दी है. इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान ब्रायन लारा को नंबर 3 पर जगह दी है. नंबर 4 पर मार्क वॉ ने सचिन तेंदुलकर की जगह खुद को शामिल किया है.
मार्क वॉ से इस शो में उनके साथियो ने पूछा कि अगर आप इस टीम में होते तो किस नंबर पर होते, इस पर मार्क वॉ कहते हैं कि मै नंबर 4 पर खेलता. तभी दूसरे साथी माइकल वॉन, एलिस्टर कुक और डेविड लॉयड जो शो का हिस्सा थे, उन्होंने मिलकर सचिन तेंदुलकर को कॉल करने की बात की.
डेविड लॉयड ने इसके बाद सचिन तेंदुलकर को फोन लगाया, सचिन फोन उठाते हैं लेकिन लॉयड को उनके निकनेम ‘बंबल’ से पहचान नहीं पाते हैं और फोन काट देते हैं. इसके बाद वहां बैठे सभी लोग हंसने लगते हैं, लेकिन अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इन 7 खिलाड़ियों को Mark Waugh ने दी जगह
नंबर 5 पर मार्क वॉ ने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स को जगह दी है. विवियन रिचर्ड्स अपने समय के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक थे. मार्क वॉ ने इसके बाद जैक कैलिस को बतौर आलराउंडर टीम में शामिल किया है.
मार्क वॉ ने अपनी टीम में अपने ही देश के विकेटकीपर बल्लेबाज रहे एडम गिलक्रिस्ट को शामिल किया है. बतौर स्पिनर मार्क वॉ ने शेन वार्न को अपनी टीम में जगह दी है, मार्क वॉ ने शेन वार्न के साथ काफी क्रिकेट खेला हुआ है.
मार्क वॉ ने बतौर तेज गेंदबाज अपनी टीम में 3 गेंदबाजों को शामिल किया है, जिसमे से पाकिस्तान के वसीम अकरम, वेस्टइंडीज के कर्टनी एम्ब्रोस और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्राथ शामिल हैं.
मार्क वॉ की ALL टाइम टेस्ट प्लेइंग XI
मैथ्यू हेडन, ग्राहम गूच, ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर/मार्क व़ॉ, विवियन रिचर्ड्स, जैक कैलिस, एडम गिलक्रिस्ट, शेन वार्न, वसीम अकरम, कर्टनी एम्ब्रोस , ग्लेन मैक्ग्राथ.
