Posted inक्रिकेट, न्यूज

लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बाद England टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, पूरी सीरीज से बाहर हुआ उनका घातक गेंदबाज, भारत को मिली खुशखबरी

लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बाद England टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, पूरी सीरीज से बाहर हुआ उनका घातक गेंदबाज, भारत को मिली खुशखबरी
लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बाद England टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, पूरी सीरीज से बाहर हुआ उनका घातक गेंदबाज, भारत को मिली खुशखबरी

England  Team : पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने 22 रनों से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। हालांकि अब सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए काफी ज्यादा अहम साबित होगा। इस मुकाबले मैं भारतीय टीम जहां जीत को अपने नाम करने की हर हाल में कोशिश करेगी तो वही इससे पहले England टीम को एक बहुत बड़ा झटका लगा है। दरअसल भारत की हर में बड़ी भूमिका निभाने वाला घातक गेंदबाज अब आगामी दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गया है। कौन है यह खिलाड़ी लिए जानते हैं।

England Team को लगा बड़ा झटका

लॉर्ड्स के मैदान में भारत के लिए हर की बड़ी भूमिका निभाने वाले England के तेज गेंदबाज शोएब बशीर आने वाले दोनों ही टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। बता दे की इंजरी के चलते वह रुल्ड आउट हो गए हैं जिसकी वजह से वह दोनों टेस्ट मैचों का हिस्सा नहीं बनेंगे। लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन बशीर को अपने बाएं हाथ की उंगली में चोट लग गई थी उन्होंने जडेजा का कैच पकड़ने की कोशिश की और उसे दौरान वह चोटिल हो गए। हालांकि उसके बाद भी उन्होंने बल्लेबाजी की और गेंदबाजी भी की।

बशीर को हुआ उंगली में फैक्चर

लॉर्ड्स मुकाबलें में बशीर ने इंग्लैंड के लिए दोनों ही पारियों में कुल मिलाकर दो विकेट लिए। मगर अब वह सीरीज का हिस्सा नहीं है। 21 साल के बशीर को बाई हाथ की उंगली में फैक्चर हुआ है जिसकी इस हफ्ते के आखिरी में सर्जरी होनी है इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बताया है कि इंग्लैंड की पुरुष स्पिनर्स बशीर की बाई हाथ की उंगली में फैक्चर हो गया है और उन्हें भारत के खिलाफ शेष मुकाबले से बाहर कर दिया गया है।

जैक लीच को मिलेगा मौका

दरअसल बशीर ने भारत को दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज का विकेट लेकर 1/6 के साथ अपने गेंदबाजी समाप्त की उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की तरफ से सबसे कम ओवर भी डाले। पिछले दो सालों में बशीर इंग्लैंड के लिए मुख्य स्पिनर की भूमिका निभा रहे हैं लेकिन अब भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बशीर के बाहर होने के बाद जैक लीच की टीम में वापसी की संभावना काफी ज्यादा बढ़ गई है।

Read More : 3 मैच 3 शतक और 10 विकेट England के मैदान पर भारत के इस बल्लेबाज ने मचाया भूचाल! हार्दिक पांड्या का करियर खत्म करने को तैयार

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...