ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रैड हॉग ने की भविष्यवाणी, ये 2 टीम जीत सकती हैं टी20 विश्व कप

t20 world cup trophy

अगले महीने से यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के लिए सभी देशों ने अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। टी-20 विश्व कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होनी है और टूर्नामेंट का फाइनल मैच 14 नवंबर को खेला जाएगा। इस बीच, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने आगामी टी20 विश्व कप 2021 के लिए अपनी पसंदीदा टीम को चुना है। हॉग का मानना ​​​​है कि मौजूदा समय में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England And Newzeland) टी20 प्रारूप में सबसे बेस्ट टीम हैं और यही दोनों टीमों में से कोई एक चैंपियन बन सकती है। हॉग ने हालांकि आगे बताया कि अगर इन दोनों टीमों को कोई टक्कर दे सकता है तो वह भारत (Team India) ही है।

ब्रैड हॉग ने भारत नहीं इन 2 टीमों को बताया दावेदार

@BLACKCAPS and @englandcricket I favour in the T20 format. There is only one team that on paper can threaten both is India. https://t.co/gkE2pbPQcd

— Brad Hogg (@Brad_Hogg) September 15, 2021

हॉग ट्विटर यूजर्स के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान उनसे टी20 वर्ल्ड कप में खिताब जीतने की फेवरेट टीम के बारे में पूछा गया तो पूर्व स्पिनर ने इस पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम का नाम लिया। ये दोनों टीमें 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने सामने हुई थी, जहां इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को बाउंड्री नियम के आधार पर हराकर पहली बार 50 ओवरों का आईसीसी खिताब जीता था। हॉग ने ट्विटर पर सवालों का जवाब देते हुए लिखा,

‘टी20 फॉर्मेट में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड मेरी पसंदीदा टीम है। और कागजों पर केवल एक ही टीम है, जो इन दोनों को टक्कर दे सकती है, वह है टीम इंडिया।’

एक ही ग्रुप में हैं न्यूजीलैंड और इंग्लैंड

इंग्लैंड की टीम 2010 में टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है जबकि हाल के समय में उसने अपने घर में श्रीलंका और पाकिस्तान से टी20 सीरीज जीती है। लेकिन भारत और न्यूजीलैंड को हाल में अपनी टी20 सीरीज गंवानी पड़ी है। भारत को जहां श्रीलंका से तो वहीं, न्यूजीलैंड को बांग्लादेश से सीरीज गंवानी पड़ी है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सुपर12 में एक ही ग्रुप में शामिल है। भारत और न्यूजीलैंड को पाकिस्तान, अफगानिस्तान के साथ सुपर 12 चरण के लिए ग्रुप 2 में रखा गया है। जबकि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज ग्रुप 1 में शामिल है।

बिहार के आदित्य को मिली टीम में क्रिकेट टीम में जगह, बीनू मांकड़ ट्राफी में खेलते दिखेगा बिहार का लाल

703904 IMG 20210914 WA0037 1 163169149416x9 1

लगन और परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाती. सफलता उसी के साथ खड़ी होती है जो सफलता के लिए पूर्णतया समर्पित होता है. ऐसा ही कर दिखाया है, बिहार के एक छोटे से ग्रामीण इलाके से आने वाले युवा आदित्य आनन्द ने. छपरा के आदित्य का चयन बिहार की अंडर-19 क्रिकेट टीम (Bihar U-19 Cricket Team) में हुआ है. सोनपुर के राहर दियारा के देवानंद कुमार राय के पुत्र और क्रिकेट खिलाड़ी आदित्य आनंद ने बिहार की टीम में अपनी मेहनत के बूते जगह बनाई है.

उसका चयन अंडर -19 के वीनू माकंड ट्राफी के लिए किया गया है. इस प्रतियोगिता का आयोजन बीसीसीआई के तत्वाधान में 28 सितंबर को पंजाब के मोहाली में हो रहा है. छपरा का आदित्य भी वीनू माकंड ट्राफी में बिहार टीम का हिस्सा होगा और अपने राज्य के लिए खेलेगा. बिहार की टीम में उसका चयन न केवल उसके साथ क्रिकेट खेलने वाले साथियों का हौसला बढा रहा है बल्कि उनका मार्गदर्शन भी कर रहा है.

दियारा इलाके में क्रिकेट खेलते हुए आदित्य ने यह मुकाम हासिल किया है. उसके गृह क्षेत्र में खेलने का एक अच्छा मैदान तक नही है फिर भी आदित्य का चयन वैसे खिलाड़ियों के लिए एक सबक है जो सुविधाओं के नहीं मिलने का रोना रोते हैं. क्रिकेट खिलाड़ी आदित्य आनंद ने बिहार क्रिकेट के जोनल में इस सीजन में सबसे अधिक 15 विकेट लिए थे. बिहार टीम के चयन में उसकी यही उपलब्धि आधार बनी. बिहार टीम में चयन और इस सफलता पर सोनपुर के गोविंद चक स्थित सीताराम सिंह इंटर कालेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए गौतम गंभीर ने चुनी भारत की प्लेइंग 11, इन 2 खिलाड़ियों को दी ओपनिंग की जिम्मेदारी

1629287332611cf3a499d58

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को अपने  चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनी है। उन्होंने अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन को टीम में शामिल नहीं किया है। गंभीर ने अश्विन की जगह मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम में जगह दी है। सिलेक्टरों ने अश्विन को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडियां में चुनकर सबको चौंका दिया था। अश्विन ने चार साल से टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।

गौतम गंभीर ने इन खिलाड़ियों को दी जगह

स्टार स्पोर्ट्स के शो फॉलो द ब्लूज पर एक चर्चा के दौरान गंभीर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बतौर ओपनर केएल राहुल और रोहित शर्मा को चुना। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को उन्होंने तीसरे नंबर पर चुना। सूर्यकुमार यादव को नंबर 4 पर , भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत को नंबर 5 पर। हार्दिक पांड्या को उन्होंने 6 नंबर पर, रवींद्र जडेजा को नंबर सात पर चुना। भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उन्होंने 8 वें नंबर पर चुना।

गंभीर ने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को 9वें, मोहम्मद शमी को 10 वें और जसप्रीत बुमराह को 11वें नंबर पर चुना। स्पिनर के तौर पर गंभीर ने सिर्फ वरुण को चुना। वहीं हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को ऑलराउंडर के तौर पर जगह दी है। उन्होंने ये भी कहा कि अगर शार्दुल ठाकुर भारतीय टीम का हिस्सा होते तो वो उन्हें भुवनेश्वर कुमार की जगह पर खिलाते। शार्दुल टी-20 वर्ल्ड तकप के लिए चुने गए रिजर्व खिलाड़ियों में हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए गौतम गंभीर की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली(कप्तान),  सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह

4 टीम जो टी20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल में बना सकती हैं जगह, इन 3 बड़ी टीमों के लिए क्वालीफाई करना भी मुश्किल

ICC groups wide 1

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप की उन चार टीमों के नाम बताए हैं, जो सेमीफाइनल में जगह बना सकती हैं। आकाश ने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल पर फैन्स के साथ सवाल-जवाब सेशन के दौरान बताया कि इस बार भारत, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान सेमीफाइनल में जाने की दावेदार हैं।

ये 4 टीम बना सकती हैं सेमीफाइनल में जगह

चोपड़ा ने यहां टीम इंडिया को टी20 विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार बताया, वहीं टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम वेस्टइंडीज को दूसरी फेवरेट टीम बताया। भारत 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा, जो कि टी20 विश्व कप 2021 के मुख्य दौर का पहला दिन होगा।

भारत की मेजबानी में हो रहा ये मैच

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन पांच साल बाद हो रहा है। पिछला टूर्नामेंट भारत में खेला गया था, जहां वेस्टइंडीज दूसरी बार चैम्पियन बनकर उभरा था। पहले टी20 विश्व कप भारत में खेला जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसको यूएई और ओमान शिफ्ट कर दिया गया। हालांकि इस टी20 विश्व कप की मेजबानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ही कर रहा है।

बता दें कि इस बार कुल 16 टीमें इस मेगा इवेंट में भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले आठ देशों का क्वालीफाइंग टूर्नामेंट होगा, जो 23 सितंबर से शुरू किया जाएगा। इसमें श्रीलंका, बांग्लादेश और आयरलैंड की टीमें भी शामिल हैं। इसमें से चार टीमें सुपर-12 चरण के लिए क्वालीफाई करेगी।

आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा आईपीएल 2021 का फाइनल

Aakash Chopra 1260x657 1

आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ के आगाज को अब 4 दिन बचे। 19 सिंतबर को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और तीन बार खिताब पर कब्जा करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मुकाबला होगा। भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भविष्यवाणी की है कि इस बार फाइनल में आमने सामने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली एमआई और धोनी की अगुवाई वाली सीएसके होगी। उन्होंने प्वॉइंट टेबल में टॉप पर रहने वाली दिल्ली कैपिटल्स और तीसरे नंबर पर रहेने वाली आरसीबी में से किसी को भी फाइनलिस्ट टीम के तौर पर नहीं चुना।

इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा फाइनल

Screenshot 3

आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया में सवाल-जवाब के एक सेशन में इन दो टीमों का नाम लिया। आईपीएल 14 का फाइनल 15 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा। एक फैन ने उनसे पूछा कि इस साल की आईपीएल ट्रॉफी कौन जीतेगा? तो आकाश चोपड़ा ने जवाब में कहा कि  इस बार फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा। गौरतलब है कि आईपीएल 2020 में सीएसके प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी। लेकिन इस बार टीम ने पहले फेज में जबरदस्त वापसी की।

मुंबई इंडियंस ने अब तक जीते हैं सबसे ज्यादा आईपीएल

गौरतलब है कि आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर पांचवी बार खिताब अपने नाम किया था। आईपीएल 2020 भी यूएई में खेला गया था। इस सीजन की बात करें तो मुबंई इंडियंस ने अपने 7 में से 4 मैच जीते हैं और 3 हारे हैं। वो प्वॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है। वहीं आईपीएल 14 में चेन्नई ने धमाकेदार वापसी की और वो मौजूदा प्वॉइंट टेबल में टॉप की टीम डीसी से सिर्फ दो अंक पीछे है।

रविन्द्र जडेजा की पत्नी और बहन के बीच हुई लड़ाई, 2 ग्रुप में बंट गया है पूरा परिवार

ghkgh 613afb69819dd

भारतीय टीम के बिस्पोटक खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ये इंग्लैंड दौरे के टेस्ट मैच में अपना जबरदस्त प्रदर्शन दिखाए हैं। बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी और फ़िल्डिंग भी जबरदस्त रहता है, जिनके बारे में अभी बहुत सारा बात सुनने को मिल रहा है।

आपस में भिड़ी जडेजा की बहन और पत्नी

इनके घर में इनके पत्नी रीवाबा और बहन नयनाबा के बिच मास्क को लेकर नोकझोक चल रहा है। रविन्द्र जडेजा की पत्नी रीवाबा बीजेपी की नेत्री हैं। और इसके साथ साथ करणी क्षत्रिय सेना के सौराष्ट्र इकाई की अध्यक्ष भी हैं। वो सामाजिक कार्यों भी करती हैं। जडेजा की पत्नी और उनकी बहन दोनों कांग्रेस के लिए राजनीति करती हैं।

मास्क को लेकर शुरू हुई थी लड़ाई

दोनों की लड़ाई में जडेजा अपनी पत्नी के साइड खड़े हैं। ननद-भाभी की लड़ाई में जडेजा के परिवार दो भागो में बंट गया है। रीवाबा और नयनाबा इन दोनों के बीच विवाद की शुरूआत एक सियासी कार्यक्रम से के दौरान हुई थी। रीवाबा एक कार्यक्रम में पहुंची थी। जहां लोगों की भीड़ काफी संख्या मे थी। वहां पर रीवाबा ने मास्क ठीक से नहीं पहना था।

इसी बात को लेकर नयनाबा ने बात करते हुए कहा कि ऐसे लोग गुजरात में तीसरी लहर के जिम्मेदार होंगे। इससे पहले अगस्त 2020 में मास्क नहीं पहनने को लेकर जडेजा की पत्नी रीवाबा विवादों से घिर गईं थीं। उस समय कार से उतरते समय मास्क नहीं पहना था, जिसके कारण पुलिस के रोके जाने पर काफी विवाद हुआ था।

जम्मू-कश्मीर में तैनात बिहार के सीतामढ़ी के एसएसबी जवान मितन राम शहीद, गांव में शोक की लहर

IMG 20210912 111613

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी)14 वीं बटालियन जम्मू एवं कश्मीर में तैनात हेड कांस्टेबल मितन राम की शुक्रवार को मौत हो गई। मृतक जवान सीतामढ़ी जिले के डुमरा प्रखंड के फतेहपुर गिरनी सानी गांव निवासी जगीर राम का पुत्र है। हेड कांस्टेबल शुक्रवार की सुबह 9:00 बजे आईआरटी ट्रेनिंग के दौरान अचानक जमीन पर गिर गए थे। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ट्रेनिंग के दौरान खराब हुई तबियत

FB IMG 1631425491635 1

जमीन पर गिरने के बाद जवान को तुरंत यूनिट हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां यूनिट चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए तुरंत एसडीएच चंदौरा जम्मू एवं कश्मीर रेफर किया गया। यूनिट एंबुलेंस एवं मेडिकल स्टाफ के साथ चंदौड़ा भेजा गया। वहां पहुंचने पर लगभग 9:45 बजे मृत घोषित कर दिया गया।

रो-रोकर परिजनों का हुआ बुरा हाल

FB IMG 1631425493642

इधर, मृत्यु की खबर सुनकर परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है. हालांकि मृत जवान का पार्थिव शरीर अभी तक नहीं पहुंचा है। फिलहाल सूचना के बाद से पूरा परिवार और गांव के लोग गमगीन है और उनका पार्थिव शरीर यहां पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं।

पुरे गांव में फैला सन्नाटा

FB IMG 1631425491635

हादसे की खबर मिलने के बाद पूरा क्षेत्र और परिवार सदमे में डूब गया है। क्षेत्र के लोग परिवार को सांत्वना देने के लिए मृतक के घर पहुंच रहे थे। मृतक जवान की पत्नी सुमन देवी, 6 माह का बेटा अनर्व समेत भरा पूरा परिवार छोड़कर कर चले गए है।

जवान मितन राम की शादी 9 वर्ष पूर्व हुई थी और 6 महीने पहले ही पिता बने थे। जवान के मित्र राजीव कुशवाहा ने बताया कि मितन बहुत ही संघर्षशील इंसान थे। उनकी नियुक्ति पहले शिक्षक के लिए हुई थी और बचपन से ही उनको सेना में भर्ती होने का ललक था।

IPL 2021 के लिए इंग्लैंड से यूएई रवाना नहीं होंगे भारतीय टीम के ये दो खिलाड़ी, जानिए क्या है वजह

IPL trophy 2

मैनचेस्टर टेस्ट स्थगित होने के बाद भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों का आईपीएल 2021 के लिए यूएई जाने का सिलसिला जारी है। शनिवार को आरटी-पीसीआर जांच में दो दिन में दूसरी बार नेगेटिव आने के बाद भारतीय क्रिकेटर चार्टर्ड और कमर्शियल फ्लाइट से संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना हुए। सभी खिलाड़ियों की संबंधित फ्रेंचाइजी ने उनकी इस यात्रा का खास इंतजाम कराया है। इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम से अभिमन्यु ईश्वरन और अर्जन नागवासवाला दुबई रवाना नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें किसी भी आईपीएल टीम से कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला है।

आईपीएल नहीं खेलने वाले 2 खिलाड़ी लौटेंगे वापस भारत

खिलाड़ियों की दूसरी रिपोर्ट पर बीसीसीआई ने कहा है कि,

‘अच्छी बात यह है कि सभी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य आरटी-पीसीआर की दूसरी जांच में नेगेटिव आए हैं। रिपोर्ट आने से पहले ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल 2021 के लिए दुबई निकल चुके हैं।’

बोर्ड ने कहा कि,

‘आईपीएल में नहीं खेलने वाले दो खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन और अर्जन नागवासवाला बाकी के सहयोगी स्टाफ के साथ सोमवार को रवाना होंगे। वे यहां से भारत में अपने-अपने शहरों के लिए उड़ान भरेंगे। वे कमर्शियल उड़ान से जाएंगे।’

बाकी खिलाड़ी इंग्लैंड से आईपीएल के लिए UAE होंगे रवाना

बता दें कि भारतीय खेमे में कोविड-19 के मामले आने के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया, जिसके बाद खिलाड़ियों ने 19 सितंबर से बहाल होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मैचों के लिए जल्दी रवाना होना शुरू कर दिया।
विराट कोहली की अगुआई वाली टीम के खिलाड़ियों ने कोरोना वायरस की जांच में नेगेटिव आने के बावजूद मैदान पर उतरने से इनकार कर दिया था, क्योंकि जूनियर फिजियो योगेश परमार के पांचवें मैच से पहले पॉजिटिव आने के बाद उन्हें डर था कि मुकाबले में खेलने के दौरान वे वायरस से संक्रमित हो सकते हैं।

बिहार में किन्नर पर आया युवक का दिल, सात फेरे लेकर की शादी और फिर…..

qfrs 613c6f05bb55c

बिहार के सीवान जिले में एक युवक ने किन्नर से शादी कर ली। युवक के परिजनों ने इस शादी का विरोध करते हुए उसे घर में घुसने नहीं दिया। गांव में युवक की किन्नर से शादी चर्चा का विषय बन चुका है।

जानकारी के अनुसार मैरवा थाना क्षेत्र के लंगड़पुरा गांव के विकास राजभर के किन्नर से विवाह कर शुक्रवार की देर रात को घर लौटने पर परिजनों ने विरोध किया है। युवक को घर में घुसने से रोक दिया। विकास द्वारा गोपालगंज जिले के मीरगंज में एक किन्नर से शादी करने का वीडियो वायरल हुआ था। वह छह माह से मरीगंज की एक नाच पार्टी के साथ रहता था। इसी पार्टी में काम करने वाले किन्नर रितेश गोड़ से शादी का वीडियो वायरल हुआ था।

किन्नर से युवक की शादी के बाद घर वालों ने काटा बवाल

prabhatkhabar import 2018 8 2018 8largeimg29 Aug 2018 162814317

मीरगंज में किसी घर में शादी के वायरल वीडियो की तारीख स्पष्ट नहीं है। कुछ दिन पूर्व दोनों के शादी किये जाने की चर्चा है। किन्नर रोहित कई साल से मीरगंज की एक नाच पार्टी में काम करता था। दोनों कई साल से एक साथ काम करते थे। शादी की खबर के बाद परिजन युवक से नाराज हैं। शुक्रवार की रात को उसके घर लौटने पर जमकर हंगामा हुआ। घर के लोगों ने उसे घर में घुसने से रोक दिया। जिसके बाद कई घंटे तक वह घर के बाहर खड़ा रहा। देर रात को घर के पीछे से छत पर जाकर सोने में कामयाब रहा। शनिवार को उसके घर आने की सूचना के बाद काफी संख्या में लोग जुटे रहे।

एक ही गांव के हैं दोनों

11 09 2021 kinner 22011404 191552735

विकास व रोहित दोनों एक गांव के रहने वाले हैं। दोनों कई साल से मीरगंज में काम कर रहे थे। विकास राजभर व रितेश गोड़ दोनों गुठनी मोड़ पर ठेला पर दुकान लगाते थे। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ साल पूर्व रितेश में महिलाओं जैसे लक्षण आने के बाद वह एक नाच पार्टी में चला गया। कभी-कभी उसके घर लौटने के बाद विकास से मुलाकात होती थी। दोनों के बीच एक दूसरे के प्रति आर्कषण बढ़ने लगा। बाद में विकास भी उसके साथ रहने लगा। अब शादी के बाद गांव के लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

तेजस्वी यादव ने किया स्वर्गीय रामविलास पासवान और रघुवंश प्रसाद सिंह की प्रतिमा लगाने की मांग तो तेज हुई राजनीति, लगे ये आरोप

Ram Vilas Paswans death Leader who listened to the voice of the exploited says Tejashwi Yadav

नेता विपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान और रघुवंश प्रसाद सिंह की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखने पर सियासत तेज हो गई है। जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने शनिवार को इस पर कहा कि तेजस्वी यादव कब क्या बोलेंगे कोई नहीं जानता।

जदयू विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव अब घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। रघुवंश बाबू की अहमियत को समझते तो अंतिम समय में वह इस तरह से अपमानित नहीं होते।

वहीं, भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि स्वर्गीय पासवान की प्रतिमा लगनी चाहिए। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। दूसरी ओर, केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने तेजस्वी की मांग पर सहमति जताई है। कहा है कि वह शुरू से इसकी मांग करते रहे हैं।

Exit mobile version