Posted inक्रिकेट, न्यूज

LA 2028 Olympics के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने सूर्या (कप्तान), हार्दिक, बुमराह, तिलक वर्मा…..

Team India Olympics LA 2028
LA 2028 Olympics के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने सूर्या (कप्तान), हार्दिक, बुमराह, तिलक वर्मा.....

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) जीतने के बाद भारतीय टीम (Team India) अब 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक (LA 2028 Olympics) की तैयारी शुरू कर दी है. भारतीय टीम ने इस बड़े टूर्नामेंट की रूपरेखा बनानी शुरू कर दी है. 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को पहली बार शामिल किया गया है और ये क्रिकेट के सबसे तेज फ़ॉर्मेट में खेला जाएगा, यानी ओलंपिक में क्रिकेट टी20 फ़ॉर्मेट में खेला जाएगा, इस फ़ॉर्मेट की टीम इंडिया (Team India) टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) और एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की विजेता है.

ऐसे में आइए नजर डालते हैं, 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में किन 15 खिलाड़ियों को बीसीसीआई (BCCI) द्वारा लॉस एंजिल्स भेज सकती है.

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इन 2 ओपनर्स को मौका

2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक के लिए भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मैदान पर उतर सकती है. एशिया कप 2025 में भी सूर्यकुमार यादव ही टीम इंडिया के कप्तान थे और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार 7 मैचों में जीत हासिल करके ट्रॉफी अपने नाम किया था. वहीं इस दौरान टीम इंडिया की उपकप्तानी शुभमन गिल के हाथो में थी.

2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में भारतीय टीम (Team India) के लिए एक बार फिर शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकती है. वहीं भारत को एशिया कप 2025 फाइनल जीताने वाले तिलक वर्मा भी टीम में नजर आने वाले हैं. वहीं जितेश शर्मा और संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर शामिल किया जा सकता है.

5 आलराउंडर्स और 2 तेज गेंदबाज एवं 2 स्पिनर्स को मौका

2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में भारतीय टीम (Team India) 5 आलराउंडर्स के अलावा 2 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकती है. भारतीय टीम जिन 5 आलराउंडर्स खिलाड़ियों को मौका देने वाली है उसमे बतौर तेज गेंदबाजी आलराउंडर हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और हर्षित राणा को मौका दिया जा सकता है.

वहीं बतौर स्पिनर आलराउंडर्स टीम में अक्षर पटेल और रिंकू सिंह को शामिल किया जा सकता है, इसी के साथ बतौर स्पिनर टीम में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को मौका दे सकते हैं. वहीं तेज गेंदबाजी की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करते हुए नजर आने वाले हैं, उनका साथ देने के लिए अर्शदीप सिंह टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं.

2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक के लिए 15 सदस्यीय सम्भावित Team India

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा.

ALSO READ: यशस्वी जायसवाल के कप्तान बनते ही राजस्थान रॉयल्स से 3 बड़े खिलाड़ियों की छुट्टी, संजू समेत ये दिग्गज रिलीज

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...