MixCollage 26 May 2024 10 48 PM 6217

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच आईपीएल 2024 का फाइनल (IPL 2024 Final) मुकाबला खेला गया. टॉस जीतकर इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पिच को गलत पढ़ते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

पैट कमिंस (Pat Cummins) का ये फैसला गलत साबित हुआ और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बल्लेबाज केकेआर (KKR) के गेंदबाजों के सामने घुटने टेकने पर मजबूर हो गये. पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 18.3 ओवर में 113 रन बनाए, जिसे कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने 10.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

Sunrisers Hyderabad के बल्लेबाजों ने Gautam Gambhir के गेंदबाजों के सामने टेके घुटने

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की पारी की शुरुआत इस बार फिर अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने किया. सबसे पहले अभिषेक शर्मा सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. अभी सनराइजर्स इस झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि भारतीय गेंदबाज वैभव अरोरा ने ट्रेविस हेड को आउट कर सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरा झटका दे दिया.

इसके बाद राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्करम के जिम्मे हैदराबाद की बल्लेबाजी की कमान थी, लेकिन तभी अभिषेक शर्मा के बाद राहुल त्रिपाठी को भी मिचेल स्टार्क ने सिर्फ 9 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा कर सनराइजर्स हैदराबाद की पॉवरप्ले में कमर तोड़ दी.

इसके बाद नीतीश रेड्डी अपने पूर्व कप्तान एडेन मार्करम को सपोर्ट करने पहुंचे, लेकिन वो ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं सके. नीतीश रेड्डी को हर्षित राणा ने सिर्फ 10 रनों के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे गुरबाज के हाथो कैच आउट करा दिया. इसके बाद एडेन मार्करम भी ज्यादा देर नहीं टिक सके उन्हें आंद्रे रसेल ने 20 के निजी स्कोर पर मिचेल स्टार्क के हाथो कैच आउट कराया.

इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के संकटमोचन कहे जाने वाले हेनरिक क्लासेन ने पारी को संभाला उनका साथ देने के लिए शहबाज अहमद (8 रन) और अब्दुल समद (4 रन) आए, लेकिन दोनों बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक सके. लगातार 2 विकेट गिरने का दबाव हेनरिक क्लासेन भी नहीं झेल सके और सिर्फ 16 रन ही बना सके, उन्हें हर्षित राणा ने क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा.

इसके बाद पैट कमिंस ने अकेले ही लड़ाई लड़ी और 24 रनों की पारी अपनी टीम के लिए खेला, जयदेव उनादकट ने उनका साथ देने की कोशिस की, लेकिन वो भी 11 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद भुवनेश्वर कुमार बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन भुवी की बल्लेबाजी जब तक आती उसके पहले ही पैट कमिंस को आंद्रे रसेल ने मिचेल स्टार्क के हाथो कैच आउट कराकर सनराइजर्स हैदराबाद की पारी को 18.3 ओवरों में 113 रनों पर ही समेट दिया.

केकेआर (Kolkata Knight Riders) के लिए आंद्रे रसेल ने 3 विकेट तो हर्षित राणा और मिचेल स्टार्क ने 2-2 विकेट लिए. वहीं वैभव अरोरा, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 विकेट मिले.

Kolkata Knight Riders ने शुरू से ही आक्रामक अंदाज में की बल्लेबाजी

सनराइजर्स हैदराबाद के द्वारा दिए गये 114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए सुनील नरेन और रहमनुल्लाह गुरबाज ने पारी की शुरुआत की. हालांकि सुनील नरेन आज कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने पैट कमिंस की 1 गेंद पर छक्का लगाया, लेकिन अगली ही गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने सुनील नरेन को शहबाज अहमद के हाथो कैच कराकर केकेआर (Kolkata Knight Riders) को पहला झटका दिया.

इसके बाद रहमनुल्लाह गुरबाज का साथ देने आए वेंकटेश अय्यर ने उसी अंदाज में बल्लेबाजी की जिस अंदाज में सुनील नरेन केकेआर को शुरुआत देते हैं. हालांकि रहमनुल्लाह गुरबाज ने धीमी पारी जारी रखी दोनों ही बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 45 गेंदों में 91 रनों की साझेदारी निभाई.

इसके बाद आए कप्तान श्रेयस अय्यर ने वेंकटेश अय्यर के साथ 12 रनों की साझेदारी कर केकेआर (Kolkata Knight Riders) को 8 विकेट से जीत दिला दी, जिसके बाद केकेआर (Kolkata Knight Riders) ने 2012, 2014 के बाद 2024 में 10 सालों के बाद गौतम गंभीर के अगुवाई में एक और आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर ली.

ALSO READ: ‘आईपीएल छोड़ो तुम लोग टी20 वर्ल्ड कप में रोने की तैयारी करो..’मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी फैंस ने टीम इंडिया को किया ट्रोल, मीम्स की हुई बरसात