fotor 20240526214817

आज आईपीएल 2024 (IPL 2024) का फाइनल मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. जहां टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन केकेआर (KKR) के गेंदबाजो ने उनके इस फैसले को गलत साबित किया और किसी भी बल्लेबाज को टिककर खेलने का मौका नहीं दिया.

फाइनल में ताश के पत्तो की तरह बिखरी सनराइजर्स हैदराबाद

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम के दोनों ही ओपनर बल्लेबाज दूसरा ओवर खत्म होने तक पवेलियन लौट चुके थे. अभिषेक शर्मा 2 तो ट्रेविस हेड बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद आने वाले बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी भी सिर्फ 9 रन बनाकर चलते बने.

इसके बाद एडेन मार्करम और नीतीश रेड्डी ने पारी को संभालने की कोशिस की, लेकिन मार्करम 20 तो नीतीश रेड्डी सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गये. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद को अपने संकटमोचन बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन से उम्मीद थी, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज भी आज फ्लॉप रहा और सिर्फ 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गया.

वहीं आलराउंडर अब्दुल समद और शाहबाज अहमद का बल्ला भी आज कुछ खास कमाल नहीं कर सका, अब्दुल समद सिर्फ 4 तो शाहबाज अहमद सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन की राह पकड़ लिए. इसके बाद कप्तान पैट कमिंस और जयदेव उनादकट ने केकेआर के खिलाफ संघर्ष किया, लेकिन जयदेव उनादकट 11 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए और पवेलियन लौट गये.

जयदेव उनादकट के जाने के बाद पैट कमिंस भी आंद्रे रसेल की सिर्फ 3 गेंदे खेल बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गये. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने आज 19 गेंदों में 24 रन बनाए. इसके साथ ही वो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे बड़े स्कोरर रहे.

सोशल मीडिया पर उड़ा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की बल्लेबाजी का मजाक

सनराइजर्स हैदराबाद की खराब बल्लेबाजी के बाद सोशल मीडिया पर उनकी बल्लेबाजी का बेहद मजाक बनाया गया. आइए देखते हैं कुछ मजेदार ट्वीट कैसे लोगों ने काव्या मारन और उनकी टीम को जमकर ट्रोल किया.

ALSO READ: IPL 2024 के प्राइज मनी की हुई घोषणा, ट्रॉफी जीतने वाली टीम हो जाएगी मालामाल, मिलेंगे इतने करोड़ रूपये