भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज में भारतीय टीम चौथे टेस्ट मैच मेलबर्न के मैदान में खेल रही है. इस सीरीज में भारतीय टीम में जीत कर लीड लेना चाहेगी. लेकिन इस मैच में भारत ने टॉस गंवा दिया. और पहले बल्लेबाजी करने कंगारू उतरे. साथ में 17 साल के खिलाड़ी सैम कोंस्टास ने भी डेब्यू किया. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल को बाहर कर सबको चौका दिया. वही डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास और विराट कोहली के बीच नोकझोक हो गयी. इसके बाद कोंस्टास की लड़ाई में रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान दे दिया.
कोहली-कोंस्टास की लड़ाई में भड़के पोंटिंग
कोहली-कोंस्टास की लड़ाई में रिकी पोंटिंग ने सीधे-सीधे कोहली जिम्मेदार ठहराया है और उन्हें इस लड़ाई का दोषी बताया है. उन्होंने कमेंट्री के दौरान ही ऑन एयर कहा कि, विराट ने उस लड़ाई को जन्म दिया है और इस बारे में उन्हें कोई संदेह नहीं है. बता दें, दोनों खिलाड़ियों के बीच विवाद बढ़ता देख ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और अंपायर अंपायर माइकल गफ बीच में आए और दोनों को पूरी तरह शांत करा दिया.
विराट के कंधा मारने के बाद कोंस्टास ने कोहली को कुछ कहा जिसके बाद कोहली उनकी बात सुन कर भड़क गये है और दोनों के बीच नोकझोक शुरू हो गयी.
आउट होते कोंस्टास ने बताया कोहली ने क्यों मारा कंधा
आउट होने के बाद कोंस्टास ने बात करते हुए किसी भी स्लेजिंग के बारे में शिकायत नहीं की और उन्होंने यहाँ तक कहा कि, उन्होंने उन्होंने कमेंटेटर से बात करते हुए कहा, ‘जो भी मैदान पर होता है, उसे मैदान पर ही रखना चाहिए. मुझे प्रतिस्पर्धा करना पसंद है. ’
बता दें, कोहली की लड़ाई में पोंटिंग के कमेंट पर फैंस ने उनकी खटिया कड़ी कर दी और उनका ही पुराना वीडियो सोशल मिया पर वायरल कर दिया जिसमे वह 19 साल के हरभजन सिंह से टकराया था. उन्होंने बार स्लेजिंग कर रहे थे.
18 yrs Harbhajan Singh vs Ricky Ponting 🤐 #INDvsAUS pic.twitter.com/OQ8kppMAlO
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) December 26, 2024