IND vs NZ TEST Team India

न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) एक समय में बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी। पहली पारी में फेल होने के बाद भारतीय टॉप 5 बल्लेबाजो ने अपने जिम्मेदारी को दिखाते हुए शानदार कमबैक कराया था, लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) के दोहरा फेलियर ने टीम इंडिया को बहुत ज्यादा मुश्किल में डाल दिया। जिसके कारण ही अब उनकी जगह पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।

केएल राहुल का Team India से बाहर जाना तय

टीम इंडिया (Team India) फिलहाल नंबर 6 पर केएल राहुल को खेलने का मौका दे रही है। जिसका फायदा अब तक वो बिल्कुल भी नहीं उठा सके हैं। राहुल ने कई बार खुद को साबित करने का मौका गंवाया है। बैंगलोर टेस्ट मैच के दोनों पारियों में वो बुरी तरह से फेल हो गए। जहाँ पहली पारी में वो अपना खाता भी नहीं खोल सके तो वहीं दूसरी पारी में सिर्फ 12 रनों पर ही पवेलियन लौट गए।

जिसके कारण ही टीम इंडिया (Team India) मैच में पीछे हो गई। वहीं मैच में शानदार शतक जड़ने वाले सरफऱाज खान भी नंबर 6 के लिए ही अपना दावा पेश कर रहे हैं। शुभमन गिल की वापसी के बाद सरफऱाज को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है। अब कहा जा रहा है कि राहुल को ना सिर्फ प्लेइंग 11 बल्कि टेस्ट टीम से भी बाहर करने का समय अब आ गया है। जिसपर चर्चा अब शुरू हो गई है।

इस युवा खिलाड़ी को मिल सकती है Team India में जगह

बात अब करें केएल राहुल की जगह टीम में लेने वाले खिलाड़ी की तो इस रेस में 2 नाम फिलहाल नजर आ रहे हैं। जिसमें श्रेयस अय्यर और वाशिगंटन सुंदर का नाम नजर आ रहा है। फिलहाल इस रेस में सुंदर का नाम आगे चल रहा है, क्योंकि वो पहले भी ऑस्ट्रेलिया जाकर टेस्ट मैच खेल चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर पर सुंदर ने आखिरी टेस्ट मैच में बल्ले और गेंद दोनो से कमाल का प्रदर्शन किया था। जिसके कारण ही वो अब इस रेस में आगे नजर आ रहे हैं। हाल में ही उन्होंने रणजी ट्रॉफी खेलते हुए शानदार शतक जड़ा है।

ALSO READ: IND vs NZ: ‘इन दोनों को टीम से बाहर फेंको..’, हार के बाद रोहित पर नहीं इन 2 खिलाड़ियों पर भड़के फैंस, टीम से बाहर करने की मांग