KL Rahul: 23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का दूसरा राउंड शुरू होने जा रहा है, जहां माना जा रहा है कि टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) के कई स्टार खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) के इसमें खेलने की संभावना बहुत कम नजर आ रही है, क्योंकि यह दोनों ही खिलाड़ी अभी चोटिल हैं.
दरअसल सभी खिलाड़ियों के खराब फार्म को देखते हुए बीसीसीआई (BCCI) ने सभी को घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने की सलाह दी है जिसमें केएल राहुल (KL Rahul) का नाम भी शामिल है, लेकिन उनकी फिटनेस अभी उनका साथ नहीं दे रही हैं. इस बीच देखा जाए तो केएल राहुल के उस शानदार पारी की जमकर चर्चा हो रही है, जिसमें उन्होंने 337 रन बनाए.
KL Rahul ने बल्ले से किया कमाल
केएल राहुल ने साल 2015 की रणजी ट्रॉफी सीजन में कर्नाटक की ओर से खेलते हुए यह कमाल दिखाया था. दरअसल उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के बीच यह मुकाबला हुआ जिसमें कर्नाटक की टीम ने खूब रन बनाएं. कर्नाटक की टीम की तरफ से करुण नायर, अबरार काजी और केएल राहुल (KL Rahul) शामिल है जिन्होंने गेंदबाजों की धज्जिया उड़ा दी.
उत्तर प्रदेश के खिलाफ करुण नायर ने 90 रन बनाए. वहीं अबरार काजी ने नाबाद शतक जडा़ लेकिन इस मैच का असली आकर्षण केएल राहुल माने जाते हैं जिन्होंने अपना तीसरा शतक लगाकर हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.
इस मैच में केएल राहुल ने सिर्फ 51 गेंद पर 212 रन बनाने का काम किया. इस मैच में केएल राहुल ने ओपनिंग करते हुए 47 चौके और चार छक्के लगाए. उनके पारी की बदौलत ही कर्नाटक की टीम में 712 रन बना पाई. हालांकि यह मैच ड्रॉ रहा.
ऐसा है केएल राहुल का प्रदर्शन
फर्स्ट क्लास करियर की अगर बात करें तो केएल राहुल (KL Rahul) ने अब तक 103 मैच खेले हैं जिसमें 7262 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 18 शतक लगाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 337 रन का रहा है.
वहीं अगर अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 58 मैच में 35 के औसत से 3257 रन बनाने का काम किया है जिसमें उनके नाम 8 शतक है और उनका सर्वोच्च स्कोर 199 रन का रहा है.