Posted inक्रिकेट, न्यूज

संजीव गोयनका पर केएल राहुल ने पहली बार निकाली भड़ास, SRH से 10 विकेट से हारने पर लगी थी फटकार, अब कहा “उनके जैसे लोगों को…

KL Rahul on Sanjiv Goenka
संजीव गोयनका पर केएल राहुल ने पहली बार निकाली भड़ास, SRH से 10 विकेट से हारने पर लगी थी फटकार, अब कहा "उनके जैसे लोगों को...

KL Rahul on Sanjiv Goenka: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पहली बार गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) को आईपीएल में शामिल किया गया था. इस दौरान गुजरात ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को अपना कप्तान बनाया था और उन्होंने अपने पहले ही सीजन में टीम को विजेता बना दिया था. वहीं दूसरे तरफ लखनऊ सुपर जायंटस ने केएल राहुल (KL Rahul) को अपना कप्तान बनाया था.

केएल राहुल की कप्तानी में एलएसजी (LSG) की टीम ने 2 बार प्लेऑफ में जगह बनाया, लेकिन फ्रेंचाइजी फाइनल में जगह बनाने से चूक गई. आईपीएल 2024 में जब अपने घर में लखनऊ की टीम को 10 विकेट से एसआरएच के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा था, तो टीम के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) को केएल राहुल (KL Rahul) पर चिल्लाते हुए देखा गया था.

KL Rahul ने अब संजीव गोयनका पर निकाली भड़ास

केएल राहुल (KL Rahul) और संजीव गोयनका के बीच रिश्ते इसी इंसीडेंट के बाद खराब होने लगे थे. केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंटस के लिए सभी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए थे, लेकिन इसके बावजूद फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज करने का फैसला किया था.

अब केएल राहुल ने अब संजीव गोयनका पर निशाना साधा है और जो कुछ भी कहा है उसे एलएसजी के मालिक से जोड़कर देखा जा रहा है. केएल राहुल ने कहा है कि जो लोग क्रिकेट नहीं खेले हैं, उन्हें भी बतौर कप्तान जवाब देना मुश्किल होता है.

केएल राहुल (KL Rahul) ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि

“IPL में कप्तान के रूप में सबसे मुश्किल चीज यह थी कि आपको लगातार मीटिंग करनी होती थी. लगातार रिव्यू होता था और आपको ओनरशिप लेवल पर मौजूद लोगों को जवाब देना होता था. मैं इन सभी चीज से थक गया था. मुझे ऐसा लगता था कि मैं 10 महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बावजूद IPL में ज्यादा थक जाता हूं. इस तरह के सवाल पूरे साल नहीं पूछे जाते हैं. हमें सिर्फ कोच और सिलेक्टर्स को जवाब देना होता है. आप कुछ भी कर लीजिए, खेल में कभी जीत की गारंटी नहीं होती है. उन लोगों को समझाना मुश्किल होता है, जो स्पोर्ट्स बैकग्राउंड से नहीं हैं.”

दिल्ली कैपिटल्स में बतौर प्लेयर आईपीएल 2025 खेले थे केएल राहुल

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले जब एलएसजी ने उन्हें रिलीज किया तो आईपीएल के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को 14 करोड़ रूपये में खरीदा था, एलएसजी ने भी बोली लगाई थी, लेकिन अंत में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स में जाने दिया. एलएसजी चाहती तो उन्हें RTM के तहत अपनी टीम में शामिल कर सकती थी, लेकिन उन्होंने ऐसा न करने का फैसला किया.

केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 13 मैचों में  53.90 के औसत और 149.72 के शानदार स्ट्राइक रेट से 539 रन बनाए. इस दौरान केएल राहुल के बल्ले से 1 शतक और 3 अर्द्धशतक भी निकला था. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी अक्षर पटेल के हाथो में थी और केएल राहुल पर कप्तानी का कोई प्रभाव नही था वो खुलकर बल्लेबाजी करने के लिए स्वतंत्रत थे.

ALSO READ: IPL 2026 में रिलीज होते ही इस खिलाड़ी का करियर हुआ खत्म! नीलामी में नहीं मिलेगी फूटी कौड़ी, 3 बार का आईपीएल विजेता रहेगा अनसोल्ड

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...