KKR vs SRH, IPL 2024 Final Venkatesh Iyer
Venkatesh Iyer

KKR vs SRH, IPL 2024 Final: आईपीएल 2024 (IPL 2024 Final) फाइनल आज चेन्नई में कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला गया. जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने बहुत ही खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम 18.3 ओवर में 113 रन बनाकर आलआउट हो गई, जिसे कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) ने 10.3 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

KKR ने SRH को हराकर तीसरी बार जीता आईपीएल ट्रॉफी

कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को सस्ते में समेत दिया. सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम सिर्फ 113 रन ही बना सकी. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम ने मात्र 10.3 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया.

इस मैच में कई रिकॉर्ड बने तो कई रिकॉर्ड टूटे भी. आज के मैच में केकेआर के लिए सबसे ज्यादा विकेट आंद्रे रसेल ने लिया उन्होंने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई, तो वहीं मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट अपने नाम किया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की शुरुआत बेहद खराब रही, सुनील नरेन सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गये. उसके बाद रहमनुल्लाह गुरबाज और वेंकटेश अय्यर ने केकेआर (KKR) की पारी को संभाला और 45 गेंदों में 91 रनों की साझेदारी कर इस मैच को केकेआर की झोली में डाल दिया.

रहमनुल्लाह गुरबाज इस मैच को फिनीश नहीं कर सके और 12 रन पहले ही आउट हो गये, इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए आए और मैच 10.3 ओवर में 8 विकेट से केकेआर (KKR) को जीता दिया. इस जीत के साथ ही केकेआर (KKR) ने तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है.

आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1.एक आईपीएल सीज़न में किसी जोड़ी के लिए उच्चतम साझेदारी स्कोरिंग दर (500+ रन)

13.46 हेड-अभिषेक (2024 में)

12.46 नरेन-फिल साल्ट (2024 में)

11.49 डु प्लेसिस- मैक्सवेल (2023 में)

10.55 कोहली-डिविलियर्स (2016 में)
2.आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज
250.94 जेक फ्रेजर (2024)
209.29 ट्रेविस हेड (2024)
208.33 अजिंक्य रहाणे (2023)
202.95 अभिषेक शर्मा (2024)
198.59 सुनील नरेन (2018)
3.आईपीएल शुरुआत से शानदार फॉर्म में चल रहे ट्रेविस हेड ने अंतिम 4 पारियों में सनराइजर्स हैदराबाद को बेहद निराश किया है
0(1) vs पंजाब किंग्स
0(2) vs कोलकाता नाईट राइडर्स
34(28) vs राजस्थान रॉयल्स
0(1) vs कोलकाता नाईट राइडर्स

4.आईपीएल 2024 के पॉवरप्ले में सनराइजर्स हैदराबाद का सबसे कम स्कोर

37/2 vs राजस्थान रॉयल्स
40/3 vs पंजाब किंग्स
40/3 vs कोलकाता नाईट राइडर्स
45/4 vs कोलकाता नाईट राइडर्स

5. आईपीएल फाइनल में 7 विकेट गिरने के बाद सबसे कम स्कोर

57/7 चेन्नई सुपर किंग्स vs मुंबई इंडियंस,  कोलकाता 2013
77/7 सनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाईट राइडर्स,  चेन्नई 2024 (आज)
79/7 मुंबई इंडियंस vs राइजिंग पुणे सुपर जायंटस, हैदराबाद 2017
92/7 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स, चेन्नई 2011

6. आईपीएल फाइनल में सबसे कम स्कोर

113 सनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाईट राइडर्स,  चेन्नई 2024 (आज)
125/9 चेन्नई सुपर किंग्स vs मुंबई इंडियंस,  कोलकाता 2013
128/6 राइजिंग पुणे सुपर जायंटस vs मुंबई इंडियंस, हैदराबाद 2017
129/8 मुंबई इंडियंस vs राइजिंग पुणे सुपर जायंटस, हैदराबाद 2017

7. सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा आईपीएल में बनाया गया सबसे कम स्कोर

96 vs मुंबई इंडियंस 2019 में
113 vs मुंबई इंडियंस 2015 में
113 vs कोलकाता नाईट राइडर्स, आज
114 vs पंजाब किंग्स (दुबई में आईपीएल 2020 में)

8. आईपीएल फाइनल के प्लेऑफ में किसी टीम द्वारा सबसे बड़ा स्कोर

72/1 कोलकाता नाईट राइडर्स vs सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई 2024
62/0 गुजरात टाइटंस vs चेन्नई सुपर किंग्स, अहमदाबाद 2023
61/1 मुंबई इंडियंस vs चेन्नई सुपर किंग्स,  कोलकाता 2015
61/1 मुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स, दुबई 2020

9. आईपीएल प्लेऑफ में वेंकटेश अय्यर का अब तक का प्रदर्शन

26 vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु),  शारजाह (एलिमिनेटर)
55 vs दिली कैपिटल्स शारजाह (क्वालीफायर 2)
50 vs चेन्नई सुपर किंग्स दुबई (फाइनल)
51*vs सनराइजर्स हैदराबाद, अहमदाबाद 2024 (क्वालीफायर 1) (इसी साल 2024 में)
50* vs सनराइजर्स हैदराबाद,  चेन्नई 2024 (फाइनल) (इसी साल 2024 में)

10. आईपीएल 2024 जीतने के साथ ही केकेआर आईपीएल की तीसरी सबसे सफल टीम बन गई है. आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स है, जिसने 5 आईपीएल ट्रॉफी जीती है, तो वहीं मुंबई इंडियंस नंबर 2 पर है, जिसके नाम 4 आईपीएल ट्रॉफी है. वहीं अब केकेआर के नाम 3 आईपीएल ट्रॉफी दर्ज हो चुकी हैं.

ALSO READ: गौतम गंभीर की इस चाल में फंसे पैट कमिंस ने की बेवकूफी, 8 विकेट से सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर कोलकाता नाईट राइडर्स ने तीसरी बार जीती आईपीएल ट्रॉफी