Kedar Jadhav retired
Kedar Jadhav retired

Kedar Jadhav Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम इस साल टी20 विश्वकप के लिए न्यूयॉर्क पहुंच चुकी है. लेकिन भारतीय टीम के कई खिलाड़ी जो कई साल के मौके की तलाश में लगे रहे है और मौका नहीं मिला अब जाकर संन्यास का भी ऐलान कर रहे है. अभी दिनेश कार्तिक ने आईपीएल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया . अब भारत के एक और दिग्गज खिलाड़ी केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने क्रिकेट के सारे फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने वह किसी भी फ़ॉर्मेट में खेलते हुये नजर नही आयेंगे. उन्होंने सोशल मीडिया ‘X’ पर अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया.  बता दें, वह अंतिम बार भारतीय टीम के लिए 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेले थे. वही 2019 विश्वकप में भी वह भारतीय टीम के लिए हिस्सा रहे.

Kedar Jadhav ने लिया संन्यास, दिए ये बयान

केदार जाधव (Kedar Jadhav) कभी धोनी के बेहद करीबी माने जाते है. धोनी ने ही उनको मौका दिया था. लेकिन अब एक लम्बे समय के बाद उन्होंने क्रिकेट के सारे फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है इसका मतलब वह आईपीएल में भी नहीं खेलेंगे . सोमवार को उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा कि,

मेरे करियर में 3.00 बजे से मुझे क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट से रिटायर मान ले. इसके लिए सपोर्ट और प्यार के लिए आप सबका शुक्रिया. क्रिकेट सभी में फ़ॉर्मेट से मैं संन्यास ले रहा हूं’

इस पोस्ट के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर उनके बेहतरीन करियर के लिए धन्यवाद भी दिया. बता दें Kedar Jadhav कमेंट्री करते मैच में दिख जाते है.

ऐसा रहा है केदार जाधव का करियर

केदार जाधव (Kedar Jadhav) के करियर की बात करे तो उन्होंने अब तक वनडे में केदार जाधव 52 इनिंग्स  में 1389 – रन बनाये है उनका औसत 42.09 का है वही  101.60 – स्ट्राइक रेट रहा है. इस करियर में उन्होंने  2 शतक और 6 अर्धशतक  ठोक चुके है.  वही उन्होंने गेंदबाजी में वनडे में 27 विकेट भी लिए है. 

ALSO READ:टी20 विश्वकप के तीसरे मैच में मचा बवाल, सुपर ओवर में पहुंचा रोमांचक मैच, नामीबिया ने सुपर ओवर में रचा इतिहास

बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बावजूद टीम इंडिया की कमजोरी आई सामने, पहले मैच में झटका देंगे ये 3 खिलाड़ी

हार्दिक पांड्या ही नहीं इन 3 दिग्गज क्रिकेटर की पत्नियों ने दिया तलाक! दो ने तो अपने पति के दोस्त से की शादी