ICC T20 WORLD 2024 का आज तीसरा मैच ही खेला गया और अब रोमांच सिर पर चढ़ कर बोल रहा. पहले पपुआ न्यू गिनी ने वेस्टइंडीज को कड़ी टक्कर दी अब तीसरे मैच ओमान और नामीबिया के बीच खेला गया. जिसमे नामीबिया को सुपर ओवर में मैच किसी तरह से जीती. ओमान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 109 रन का लक्ष्य रख जवाब में नामीबिया किसी तरह ही 109 रन ही बना सकी. जिसके बाद यह मैच सुपर ओवर में पहुँचा. और नामीबिया के तरफ से छक्को की बरसात हुई जिससे सुपर ओवर में नामीबिया को जीत मिली.
ओमान ने बनाये 109 रन, मैच हुआ टाई
t20 world cup में अपने पहले मैच में नामीबिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया ओमान के आगे यह टीम मजबूत मानी जा रही थी और गेंदबाजी में ओमान की एक न चली पूरी टीम 109 रन ही बना सके. जिसमे जीशान मक्शुद (22 रन) और खालिद कैल (34 रन) ही बड़ी पारी खेलने में कामयाब हुए . पूरी टीम ने बस सिंगल डिजिट में रही और ओमान ने 109 रन पर ही ऑलआउट हुई. 20 ओवर के मैच 2 गेंद शेष रहते टीम ऑलआउट हुई.
नमीबिया की गेंदबाजी की बात करे तो रुबेन ट्रम्पलमैन और डेविड वाइजे ने कहर ढा दिया. रुबेन ने 4 ओवर में 21 रन डकार 4 विकेट चटकाए. तो वही डेविड वाइजे ने 3.4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए.
नामीबिया बना पायी 109 रन , मैच हुआ टाई
आसान सा लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामिबिया की टीम को ओमान ने जोरदार झटका दिया. ओमान ने अपने सख्त गेंदबाजी के आगे किसी गेंदबाज ने रन नहीं लुटाये और नामीबिया को बांध कर रख दिया. निकोलस डेविन (24) और जनफ्राईलिंक (45) ने दमदार पारी खेली. लेकिन इसके बाद कोई खिलाड़ी ज्यादा कुछ नाही कर सका. और 20 ओवर में पूरी टीम 109 रन 6 विकेट के नुकसान पर ही बना सकी. इसके बाद मैच में t20 world cup मैच के सुपर ओवर में पहुंच गया.
सुपर ओवर में पहले नामीबिया ने बल्लेबाजी की और पहले चौका फिर दूसरे गेंद पर छक्का, फिर पांचवे और छटवें गेंद पर 2 चौका लगाया. एक ओवर में 21 रन बनाया. जवाब में ओमान सुपर में केवल 10 रन ही बना सकी और मैच नामीबिया ने हारते हुए भी जीत लिया.
टी20 विश्वकप 2024 में लगा बड़ा झटका! इन 3 खिलाड़ियों पर लगा रेप का आरोप, विश्वकप से हुए बाहर