दुनिया के महान फील्डर में एक नाम सबसे पहले आता है. वह साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी जोंटी रोड्स का. वह अपने क्रिकेट करियर का बाद भी कई टीमों के फील्डिंग कोच बने हुए. उन्होंने पहली बार बताया कौन है भारत का सबसे दिग्गज फील्डर. उन्होंने मौजूदा समय के एक खिलाड़ी का नाम लिया तो एक रिटायर खिलाड़ी की भी जमकर तारीफ की. रोड्स 1992 से लेकर 2003 तक साउथ अफ्रीका की तरफ से खेले .
वह साउथ अफ्रीका की तरफ से वनडे में 100 कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. मौजूदा समय में कई वह आईपीएल के लखनऊ टीम के फील्डिंग कोच बने हुए.
जोंटी रोड्स इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ
बेस्ट फील्डर में उन्होंने सुरेश रैना की जमकर तारीफ की है. रोड्स ने कहा, ‘मैं सुरेश रैना का बहुत बड़ा फैन हूं. मैंने उनके खेल के दिनों का आनंद लिया, लेकिन अब वह संन्यास ले चुके हैं. वह ऐसे समय में मैदान के किसी भी हिस्से में डाइव लगा देते थे, जबकि भारतीय मैदान इसके लिए अनुकूल नहीं हुआ करते थे.’ उन्होंने कहा, ‘इस मामले में मैं भाग्यशाली था क्योंकि मैंने फुटबॉल, हॉकी और क्रिकेट अच्छे मैदानों पर खेली थी.’
जोंटी रोड्स ने इस भारतीय को बताया महान फील्डर
भारतीय क्रिकेट टीम के चुस्त दुरुस्त फील्डिंग में नाम लिया जाता है. तो कई नाम सबके जुबान पर आते है. लेकिन रोड्स ने भारत के मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन फील्डर का नाम बता दिया है. उन्होंने जड्डू की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘जडेजा अलग लेवल का फील्डर है. वह बहुत अधिक डाइव नहीं लगाता, लेकिन गेंद पर तेजी से झपटता है. गेंद को विकेट पर मारने की उसकी सटीकता कुछ हद तक रिकी पोंटिंग की तरह है. वह सीमा रेखा पर फील्डिंग करता है और सर्कल के अंदर भी फील्डिंग करता है. वह एक संपूर्ण ऑलराउंड फील्डर है.’