Suryakumar Yadav: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच आज से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) अपने बेस टीम के साथ प्लेइंग 11 में उतरना चाहेगी. भारतीय टीम के पास टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से पहले कुल 10 मैच और बचे हैं, जिसमे से पहला मैच आज खेला जाना है. भारतीय टीम अपनी परफेक्ट टीम मैदान में उतारना चाहेगी.
भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथो में रहने वाली है. भारतीय टीम के कप्तान उन्ही खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे जो भारत के लिए मैच जीत सकें. हालांकि एक ऐसा खिलाड़ी भी आज प्लेइंग 11 में नजर आने वाला है, जो टीम इंडिया में जगह बनाने का हकदार नही है.
कप्तान Suryakumar Yadav की वजह से सभी 5 मैच खेल जाएगा ये खिलाड़ी
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कल पोस्ट मैच में साफ कर दिया है कि भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी पारी की शुरुआत करते नजर आने वाली है. अगर ऐसा होता है, तो संजू सैमसन (Sanju Samson) की टीम इंडिया में जगह नही बनेगी. ऐसे में भारत को एक विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत होगी, जो भारत के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सके.
ऐसे में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के पास सिर्फ एक ही विकल्प है, जो मिडिल ऑर्डर में रन भी बना सकता है और विकेटकीपिंग भी कर सकता है और वो कोई और नही सूर्यकुमार यादव का करीबी माने जाने वाले जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) हैं. जितेश शर्मा का हालिया प्रदर्शन बेहद खराब रहा है.
जितेश शर्मा का हालिया प्रदर्शन रहा है बेहद खराब
जितेश शर्मा को राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में भारतीय ए टीम की कमान सौंपी गई थी, लेकिन उनकी कप्तानी में भारतीय टीम सेमीफाइनल में बांग्लादेश के सामने सुपर ओवर में खराब कप्तानी की वजह से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम ने पहले मैच में यूएई के सामने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन उसके बाद टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था.
भारतीय टीम के लिए इस टूर्नामेंट में जितेश शर्मा ने 4 मैचों में 192.31 के स्ट्राइक रेट से 125 रन बनाए. जितेश शर्मा ने इस दौरान यूएई के खिलाफ सिर्फ 32 गेंदों में 83 रनों की धुआंधार पारी खेली थी.
