आख़िरकार ICC T20 World Cup 2026 के शेड्यूल का ऐलान आज शाम को ICC चेयरमैन जय शाह के द्वारा मुंबई में ऐलान कर दिया गया. इस शेड्यूल ऐलान के लिए होस्ट कंट्री के कप्तान सूर्यकुमार यादव और श्रीलंका के दिग्गज एंजेलो मैथ्यूज को आमंत्रित किया गया. वही हाल ही में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत भी मौजूद रही. वह हाल ही में आईसीसी महिला विश्वकप जीत कर आई हैं. इस सब के साथ कार्यक्रम पिछले विश्वकप चैंपियंस कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद रहे है. बता दें, भारत ने इससे पहले 2016 में मेजबान रहे है. इस बार भारत और श्रीलंका की मेजबानी आइये जानते कब कौन से मुकाबले खेले जांयेंगे. इस बार भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव टूर्नामेंट में कप्तान होंगे.
ICC ने रोहित शर्मा को दिया बड़ा उपहार, टी20 विश्वकप में करायी एंट्री
जय शाह ने विश्वकप का शेड्यूल ऐलान किया है. भारत उनकी कप्तानी में अपने पहला मुकाबला मुंबई में खेलकर आगाज करेगी. वही यह बताया गया टी20 विश्वकप ट्रॉफी की यात्रा कई देश में होगी जो 1 दिसंबर से शुरू होगी. यह टूर्नामेंट 8 वेन्यु पर खेला जायेगा. जिसमे 5 वेन्यू भारत के और 3 श्रीलंका के है.
शेड्यूल के ऐलान के वक्त चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 विश्वकप विजेता रोहित शर्मा को स्टेज पर जय शाह ने बुलाया और उनको 2026 टी20 वर्ल्ड कप का ब्रांड एम्बेसडर बना दिया नियुक्त किया है. आख़िरकार जय शाह ने टी20 विश्वकप के बीच उनको बड़ा इनाम दिया है. और इस बड़े टूर्नामेंट में एंट्री दिलाई है.
ICC ने 8 वेन्यू का किया ऐलान
ICC ने अपने प्रोग्राम में सभी ग्रूम और वेन्यू का ऐलान कर दिया है. भारत के 5 शहरों और श्रीलंका के तीन स्टेडियम को टूर्नामेंट के वेन्यू के लिए चुना गया है। इनमें मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद और कोलकाता शामिल हैं। वहीं, श्रीलंका के कोलंबो के 2 स्टेडियम (आर प्रेमदासा स्टेडियम और सिंहली स्पोर्ट्स क्लब) और कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैचों का आयोजन होगा.
