आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Championsh Trophy 2025) का आयोजन फरवरी 2025 में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को मिली है, लेकिन दूसरी तरह बीसीसीआई (BCCI) ने साफ मना कर दिया है कि टीम इंडिया (Team India) आईसीसी टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान नही जायेगी. बीसीसीआई ने आईसीसी से मांग की है कि उसके मैच पाकिस्तान से बाहर कराए जाएं.
हालांकि पाकिस्तान (Pakistan) बोल रहा है कि अगर बीसीसीआई अपनी टीम पाकिस्तान नही भेजना चाहती है, तो भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर कर दिया जाए और उसकी जगह श्रीलंका को मौका दिया जाए, लेकिन आईसीसी ऐसा करने के मूड में नहीं है. पाकिस्तान से आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी छिनी जा सकती है.
Pakistan के लोग ही हैं उसके सबसे बड़े दुश्मन
एक तरफ जहां पीसीबी ने बीसीसीआई से रिक्वेस्ट किया कि वो आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए भारत आए, वहीं दूसरे तरफ उसके खिलाड़ी ही उसके लिए दुश्मन बने हुए हैं. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान रहे जावेद मियांदाद ने भारत के खिलाफ एक बार फिर जहर उगला है.
जावेद मियांदाद को हमेशा ही भारत का सबसे बड़ा विरोधी माना गया है. पाकिस्तान का ये खिलाड़ी अपनी टीम की तारीफ़ करते हुए कहा कि भारत को आना हो तो आए नही तो भाड़ में जाए. वहीं उन्होंने अपने टीम की जमकर तारीफ़ की.
जावेद मियांदाद का बेहद शर्मनाक वीडियो हुआ वायरल
पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी जावेद मियांदाद का इसी बीच एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे वो पाकिस्तान की जर्सी पहने हुए हैं और हाथ में तलवार लिए हुए नजर आ रहे हैं. इसमें वो भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए नजर आ रहे हैं. वह भारतीयों को काटने की धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं.
This is Pakistani cricketer Javed Miandad. He is openly threatening Indians, provoking them, brandishing a sword, and saying, “I hit a six, so why can’t I k!ll?” This is their reality, and why the Champions Trophy shouldn’t take place in Pakistan.
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) November 12, 2024
ये पहला मौका नही है इससे पहले भी वो इस तरह की हरकत कर चुके हैं और ये सब करने के बाद भी वो चाहते हैं कि वो दोस्त की तरह पेश नजर आएं.
इस वीडियो में ये पाकिस्तान खिलाड़ी बोल रहा है कि
“बैट से छक्का मारा था. अब यह चलेगा, इस पर उनके बगल में खड़ा एक शख्स कहता है- बल्ला भी तेज था और तलवार भी तेज है. इस पर वह फिर कहते हैं- बैट से छक्का मार सकता हूं तो क्या मैं काट नहीं सकता.”