Posted inक्रिकेट, न्यूज

इंग्लैंड दौरा खत्म होते ही भारत के लिए आई बुरी खबर, गंभीर और अगरकर की वजह से जसप्रीत बुमराह का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास?

Gautam Gambhir and Ajit Agarkar Jasprit Bumrah test retirement
इंग्लैंड दौरा खत्म होते ही भारत के लिए आई बुरी खबर, गंभीर और अगरकर की वजह से जसप्रीत बुमराह का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास?

Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (ICC World Test Championship 2025-27) के तहत खेली गई. भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया ये सीरीज ड्रा पर खत्म हुआ, भारतीय टीम (Team India) ने इस दौरे के 5 में से 2 मैचों में जीत हासिल की तो वहीं 2 मैच पर इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) ने अपना कब्जा जमाया, जबकि सीरीज का चौथा मैच ड्रा पर खत्म हुआ.

5 मैचों की इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सिर्फ 3 मैच खेले, जो टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले तय था. हालांकि अब बीसीसीआई (BCCI) एक ऐसा नया नियम लाने वाली है, जिसके बाद खिलाड़ी अपनी मनमानी नही कर सकेंगे और जसप्रीत बुमराह को अपना फैसला बदलना पड़ेगा, हो सकता है कि वो इस फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

गंभीर और अगरकर को पसंद नही आया Jasprit Bumrah का ये रवैया

इंग्लैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह ने अपने मनमानी तरीके से 3 मैचों का चुनाव किया और उन्ही मैचों में हिस्सा लिया, जो भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर को पसंद नही आया और अब बीसीसीआई नया नियम लाने वाली है, जिसके बाद खिलाड़ी वर्कलोड का बहाना बना अपने हिसाब से मैच का चुनाव नही कर सकेंगे.

समाचार एजेंसी पीटीआई की मानें तो बीसीसीआई जल्द ही ये नया नियम ला सकती है. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति और टीम मैनेजमेंट के कई बड़े अधिकारी खिलाड़ियों के इस रवैये से परेशान हैं और इसी वजह से बीसीसीआई इस नए नियम से खिलाड़ियों की मनमानी पर अंकुश लगाना चाहती है.

अगर बीसीसीआई ये नया नियम लेकर आती है, तो सबसे ज्यादा मुसीबत जसप्रीत बुमराह का बढ़ने वाला है, जिन्होंने अपने हिसाब से दूसरे और 5वें टेस्ट मैच में खेलने से इनकार कर दिया, जबकि ओवल टेस्ट के दौरान टीम इंडिया 1-2 से सीरीज में पीछे थी. जसप्रीत बुमराह इस नियम के आने के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

Jasprit Bumrah ले सकते हैं टेस्ट से संन्यास?

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हैं, जसप्रीत बुमराह का शरीर चोट से ग्रसित है, ऐसे में अगर बीसीसीआई ऐसे नियम लाती है, जिसकी वजह से जसप्रीत बुमराह नए नियम का चुनाव नही कर सकते हैं, तो उनकी परेशानी बढ़ सकती है.

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इसी वजह से टेस्ट कप्तानी करने से मना कर दिया था और अब अगर बीसीसीआई जबरदस्ती उन पर ये नया नियम थोपती है, तो वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

ALSO READ: एशिया कप 2025 के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, बोर्ड ने बदला कप्तान, गुजरात टाइटंस के इस खिलाड़ी को मिली कमान

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...