Posted inक्रिकेट, न्यूज

“अब वो घमंडी हो गया है…टेम्बा बावुमा को बौना कहने पर निशाने पर जसप्रीत बुमराह, वीडियो हुआ वायरल तो उठी ये मांग

Jasprit Bumrah said Temba Bavuma Bauna
"अब वो घमंडी हो गया है...टेम्बा बावुमा को बौना कहने पर निशाने पर जसप्रीत बुमराह, वीडियो हुआ वायरल तो उठी ये मांग

Jasprit Bumrah: भारतीय टीम (Team India) इस समय साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, इस सीरीज का पहला मैच कोलकाता के इडेन गार्डन में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के पहले ही दिन टीम इंडिया (Team India) ने साउथ अफ्रीका को मात्र 159 रनों पर आलआउट कर दिया. इस दौरान भारत के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सबसे ज्यादा 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 5 बल्लेबाजों को आउट किया, लेकिन आज मैच के बीच 13वें ओवर में उन्होंने साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Teamb Bavuma) को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जो चर्चा का विषय बन गया है और इसी वजह से उन्हें घमंडी तक कहा जा रहा है.

Jasprit Bumrah ने टेम्बा बावुमा को कहा बौना

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) 13वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने एक गेंद डाला जो टेम्बा बावुमा के पैर पर लगा और जसप्रीत बुमराह ने एलबीडब्ल्यू का अपील किया, लेकिन अंपायर ने नकार दिया, इसके बाद जसप्रीत बुमराह डीआरएस लेना चाहते थे, लेकिन पीछे से विकेटकीपर ऋषभ पंत मना कर रहे थे, उन्होंने कहा कि गेंद उपर है.

इसी दौरान जसप्रीत बुमराह ने टेम्बा बावुम को बौना कहकर उनका बॉडी शेमिंग किया. जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत के बीच क्या बातचीत हुई आइए जानते हैं, जो स्टंप माइक में कैद हुई.

ऋषभ: कितना ऊपर लगा है?

बुमराह: बौना भी तो है ये

जड़ेजा: हाइट का लग रहा है?

बुमराह: बौना है ये बेहन*****द

ये सारी बातें स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुईं, जिसके बाद इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, इसके उपर फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

 

फैंस ने कहा ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह पर होना चाहिए एक्शन

जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने जिस तरह से साउथ अफ्रीका के कप्तान के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया वो भारतीय फैंस को पसंद नही आया, भारतीय फैंस इन दोनों पर एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं. वहीं एक फैंस ने तो जसप्रीत बुमराह को घमंडी तक कह दिया है.

सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने लिखा कि गाली देने के लिए बुमराह को सजा दी जानी चाहिए. वहीं एक व्यक्ति ने लिखा कि बुमराह अब घमंडी हो गए हैं.

ALSO READ: वैभव सूर्यवंशी ने बजाई शुभमन गिल के लिए खतरे की घंटी, टी20 की कप्तानी तो छोड़ो टीम इंडिया में मौका मिलना भी होगा मुश्किल

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...