Jasprit Bumrah: भारतीय टीम (Team India) ने अभी हाल ही में इंग्लैंड (England Cricket Team) को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 से बराबरी पर खत्म किया है. अब भारतीय टीम को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में हिस्सा लेना है. भारतीय टीम इसके लिए पूरी तरह से तैयार है, लेकिन इसके बीच जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है. भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी की फिटनेस उन्हें सभी फ़ॉर्मेट में खेलने की इजाजत नही देता है.
ऐसे में भारतीय टीम का ये दिग्गज खिलाड़ी जल्द ही क्रिकेट के एक फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकता है, जिससे उसका क्रिकेट करियर लंबा रह सके. रिपोर्ट्स की मानें तो जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट को जल्द ही अलविदा कह सकते हैं.
आकाश चोपड़ा ने कहा जल्द संन्यास का ऐलान कर सकते हैं Jasprit Bumrah
भारतीय टीम के पूर्व ओपनर और क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) ने अब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के संन्यास को लेकर बात की है. आकाश चोपड़ा ने इस दौरान कहा कि
“मैंने संजय मांजरेकर का लेख भी पढ़ रहा था. हिंदुस्तान टाइम्स में उन्होंने लिखा था कि टीम को बुमराह के लिए खुद को ढालना नहीं चाहिए, बल्कि बुमराह को टीम के हिसाब से ढलना चाहिए. मुझे पता है कि क्या किया जाना चाहिए, इस बारे में कई राय हैं. सच कहूं तो मुझे नहीं लगता कि वह सभी टेस्ट मैच खेलेंगे.”
आकाश चोपड़ा ने इस दौरान आगे कहा कि
“वो चुन-चुनकर खेलेंगे. मेरा मानना है कि यह सही है या गलत, यह कोई नैतिक बहस नहीं है. अगर आपके पास उस स्तर का कोई खिलाड़ी उपलब्ध है, तो उसे जब भी मौका मिले, खिलाएं. जसप्रीत बुमराह को गेंदबाज के तौर पर आप गेंदबाजी संयोजन में बहुत आसानी से बदल सकते हैं. अगर बुमराह बल्लेबाज होते और कहते कि वह दो मैच खेलेंगे और उसके बाद नहीं खेलेंगे, तो ये एक समस्या है. तीन या चार टेस्ट मैचों की सीरीज में गेंदबाजों को हर हाल में रोटेट करना जरूरी है.”
Jasprit Bumrah के इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ 3 मैच खेलने पर बवाल
इंग्लैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेले थे और इन मैचों का चुनाव उन्होंने खुद किया था. हालांकि मजेदार बात ये रही कि जिन 3 मैचों में जसप्रीत बुमराह, टीम इंडिया का हिस्सा थे उन मैचों में से 2 में भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा, जबकि 1 मैच ड्रा पर खत्म हुआ.
हालांकि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के 5 मैचों की इस सीरीज में अपने हिसाब से 3 मैच खेलने से कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता नाराज हैं. अंतिम टेस्ट मैच में कोच और कप्तान उन्हें प्लेइंग 11 में मौका देना चाहते थे, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने 5वां और अंतिम टेस्ट मैच खेलने से इनकार कर दिया, जबकि चौथे टेस्ट मैच में सिर्फ 1 पारी में उन्होंने गेंदबाजी की थी और उसके बाद उनका खेलना तय माना जा रहा था.
आकाश चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह को लेकर आगे कहा कि
“बुमराह जैसा कोई गेंदबाज नहीं है. उन्हें जबरदस्ती जल्दी संन्यास लेने के लिए मजबूर न करें, क्योंकि वो 24 कैरेट शुद्ध सोना है. वो कोहिनूर हीरा है, वो जितना ज्यादा खेलेंगे, उतना ही अच्छा होगा. मुझे नहीं लगता कि वो ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे, लेकिन जब तक वो खेलते रहें, मैं यही कहूंगा कि उन्हें टिके रहना चाहिए. यही मेरी भावना है.”