IND vs AUS Jasprit Bumrah Post Match

Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया की 3-1 से जीत के साथ ही खत्म हो गई है. भारतीय टीम (Team India) के पास सिडनी टेस्ट में 2-2 से सीरीज बराबर करने का मौका था, लेकिन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का चोटिल होना टीम इंडिया को भारी पड़ा और भारतीय टीम को इस मैच में भी शिकस्त झेलनी पड़ी.

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने 10 सालों बाद भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) जीती है. भारतीय टीम इस सीरीज में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में पूरी तरह से फ्लॉप रही है. भारत के लिए सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही पुरे सीरीज में प्रभावशाली रहे हैं. अब टीम इंडिया की हर के बाद जसप्रीत बुमराह ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Jasprit Bumrah ने बताया तीसरे दिन गेंदबाजी न करने की वजह

भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस टेस्ट मैच में कप्तानी कर रहे थे. जसप्रीत बुमराह ने मैच हारने के बाद कई चीजो पर खुलकर बात की. जसप्रीत बुमराह ने मैच हारने के बाद खुद गेंदबाजी न करने की वजह का खुलासा करते हुए कहा कि

“थोड़ी निराशा होती है लेकिन कभी-कभी आपको अपनी बॉडी का ध्‍यान रखना होता है. आप अपने शरीर से नहीं लड़ सकते. मैं चाहता था कि सीरीज के सबसे अच्‍छे विकेट पर और गेंदबाजी करूं पर ऐसा नहीं हो पाया. पहली पारी में अपने दूसरे स्पैल के दौरान थोड़ी समस्‍या हुआ. अन्य गेंदबाजों ने पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन किया. एक गेंदबाज कम होने पर दूसरों को जिम्मेदारी लेनी पड़ी.”

जसप्रीत बुमराह ने कहा हम आज भी मैच में बने हुए थे

भारतीय कप्तान और मैन ऑफ द सीरीज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहा कि

“पूरी सीरीज में कड़ा संघर्ष देखने को मिला. हम आज भी खेल में थे, ऐसा नहीं कि हम इससे बाहर थे. टेस्ट क्रिकेट इसी तरह चलता है। लंबे समय तक खेल में बने रहना, दबाव बनाना, दबाव झेलना और स्थिति के अनुसार खेलना सभी महत्वपूर्ण हैं। आपको परिस्थितियों के अनुरूप ढलना होगा और ये सीख भविष्य में हमारी मदद करेगी.”

युवा खिलाड़ियों के तारीफों के बांधे पूल

जसप्रीत बुमराह ने हार के बाद युवा खिलाड़ियों का उनके योगदान के लिए तारीफ़ किया. जसप्रीत बुमराह ने युवा भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ़ करते हुए कहा कि

“इस सीरीज से युवाओं ने काफी अनुभव हासिल किया है. वे और मजबूत होते जाएंगे. हमने दिखाया है कि हमारी टीम में बहुत टेलैंट है. बहुत से युवा उत्सुक हैं, वे निराश हैं कि हम नहीं जीत सके लेकिन वे इस अनुभव से सीख लेंगे. यह एक शानदार सीरीज थी, ऑस्ट्रेलिया को बधाई, उन्होंने वास्तव में अच्छा संघर्ष किया.”

ALSO READ: IND vs ENG: केएल कप्तान, श्रेयस की एंट्री, 4 पेसर ऑलराउंडर को मौका, इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम