Jasprit Bumrah: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया में अपना 5वां टेस्ट मैच खेल रही है. हालांकि इस दौरान क्रिकेट फैंस उस समय हैरान रह गये, जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह टॉस के लिए जसप्रीत बुमराह मैदान पर उतरे. रोहित शर्मा का टॉस के लिए न उतरने का सीधा मतलब था कि आज वो टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा नही हैं.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि क्यों आज रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नही हैं.
क्या रोहित शर्मा का टेस्ट करियर खत्म? Jasprit Bumrah ने दिया ये जवाब
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन इस सीरीज में बेहद खराब रहा है, रोहित शर्मा ने इस सीरीज में अब तक सिर्फ 31 रन ही बना सके थे, ऐसे में उन्हें टीम इंडिया से बाहर करने की मांग उठ रही थी. वहीं कुछ लोग रोहित शर्मा से संन्यास लेने की भी मांग कर रहे थे. अब जसप्रीत बुमराह की मानें तो रोहित शर्मा ने खुद ही टीम इंडिया से बाहर रहने का फैसला किया है.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इस दौरान कहा कि
“हमारे कप्तान ने मैच से खुद हटने का फैसला किया है. टीम में कोई स्वार्थी नहीं है. उनका यह फैसला हमारी टीम की एकजुटता को दर्शाता है.”
रोहित शर्मा के इस फैसले से साफ है कि रोहित शर्मा अभी संन्यास नही लेने वाले हैं, वो एक बार फिर से तरोताजा होकर टीम इंडिया में वापसी करना चाहेंगे.
Jasprit Bumrah said, “our captain Rohit Sharma has opted to rest for this Test, so this shows there’s lots of unity in this team”. pic.twitter.com/HJvzJEAfLL
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 2, 2025
रोहित शर्मा की जगह 5वें टेस्ट मैच में शुभमन गिल को मौका दिया गया है, लेकिन शुभमन गिल भी कुछ खास नही कर सके हैं. शुभमन गिल ने 5वें टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 20 न बनाए, इस दौरान उन्होंने 64 गेंदों का सामना किया, इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके भी निकले.
Jasprit Bumrah ने टॉस के दौरान कही ये बातें
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कप्तानी में भारत को पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल हुई थी, अब 5वें टेस्ट मैच में एक बार फिर वो टीम के कप्तान हैं. इस दौरान टॉस के समय जसप्रीत बुमराह ने कहा कि
“हमने इस सीरीज में वाकई बहुत अच्छी क्रिकेट खेली है. पिछला मैच काफी रोमांचक रहा. उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे. ऐसा लग रहा है कि पिच पर थोड़ी घास है. पिच पर बहुत ज्यादा दिक्कतें नहीं हैं. जाहिर है कि नई गेंद के साथ चुनौती होगी, लेकिन अगर आप आगे बढ़ते हैं तो यह हमेशा बैटिंग के लिए अच्छी पिच होती है.”
भारतीय टीम आज 2 बदलाव के साथ उतरी है. शुभमन गिल को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की जगह मौका दिया गया है, तो वहीं चोटिल आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया है.