Jasprit Bumrah: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और 5वां टेस्ट मैच सिडनी में खेल रही है. भारतीय टीम ने इस मैच की पहली पारी में 185 रन बनाया था, वहीं दूसरी पारी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) को मात्र 181 रनों पर आलआउट कर दिया. इसके बाद पहली पारी में 4 रनों की बढ़त के साथ बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिया है.
भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 145 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. अभी इस मैच का 3 दिन का खेल बचा हुआ है और दूसरी पारी में भारतीय टीम के पास 145 रनों की बढ़त हो चुकी है, जबकि टीम इंडिया के पास 4 विकेट शेष हैं. इसी बीच टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल होकर दूसरे सेशन से ही बाहर हैं.
Jasprit Bumrah के चोट पर आया अपडेट
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की चोट पर अब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अपडेट दिया है. प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा कि जसप्रीत बुमराह के पीठ में एंठन है और वो मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. जसप्रीत बुमराह की चोट पर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अपडेट दिया है. प्रसिद्ध कृष्णा ने बुमराह की चोट पर कहा कि
“जसप्रीत बुमराह की पीठ में ऐंठन है. मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है तो देखते हैं.”
भारतीय टीम जब दूसरे दिन मैदान पर उतरी तो पहले सेशन में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने गेंदबाजी की और 2 और विकेट झटके, लेकिन दूसरे सेशन में जब टीम इंडिया मैदान पर उतरी तो जसप्रीत बुमराह सिर्फ 1 ओवर डालकर बाहर चले गये, जिसके बाद वो मेडिकल टीम के साथ स्कैन कराने गये और काफी देर के बाद मैदान पर वापस लौटे.
वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने इस पर अपडेट दिया है और बताया है कि जसप्रीत बुमराह अभी भी चोटिल हैं और उनके ठीक होने में कितना समय लगेगा इस पर कोई अपडेट नही आया है.
जसप्रीत बुमराह की जगह विराट कोहली कर रहे कप्तानी
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 5वें टेस्ट मैच से ठीक पहले खुद को बाहर रहने का फैसला लिया. इसके बाद जसप्रीत बुमराह को उनकी जगह टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया. अब जब जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गये हैं, तो उनकी जगह विराट कोहली टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में अब तक कुल 32 विकेट झटके हैं, भारतीय टीम को अगर ये 5वां टेस्ट मैच जीतना है, तो हर हाल में जसप्रीत बुमराह का फिट होना जरूरी है.