भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेला जा रहा है. इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच जीती लेकिन अब लगातार हार का सामना करना पड़ा रहा है दूसरे टेस्ट में हार के बाद तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम की बुरी स्थिति है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच भारत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
रोहित का यह फैसला गलत साबित हुआ और ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया. जिसके जवाब में भारतीय बल्लेबाजी की एक बार फिर पोल खोल दी. भारत ने इस लक्ष्य के पीछा करने में यशस्वी, शुभमन, विराट, ऋषभ पंत का विकेट गंवा दिया. वही इस सीरीज में घातक गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने ऐसी बल्लेबाजी पर जमकर बरसे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की फ्लॉप बल्लेबाजी पर भड़के बुमराह
जिस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के 2 बल्लेबाज शतक ठोक रहे है वही भारतीय बल्लेबाज के लिए मुश्किल बन गयी है. अब भारतीय बल्लेबाजी कोच पर सवाल उठ रहे है. वही आज मैच के बाद जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कांफ्रेंस किया. उन्होंने टीम इंडिया की खराब प्रदर्शन पर जवाब दिया. इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे है. बता दें, कोहली इस मैच में भी सिर्फ 3 रन बनाकर एक ही तरीके से आउट हुए.
बुमराह ने इस पर बात करते हुए कहा कि, “एक टीम के रूप में हम बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं क्योंकि नए खिलाड़ी आ रहे हैं और यहां क्रिकेट खेलने के लिए यह सबसे आसान जगह नहीं है”
बुमराह ने बाकी गेंदबाजी के खराब प्रदर्शन पर बोले
बुमराह ने कहा, “दूसरों की मदद करना मेरा काम है. मैं उनसे थोड़ा अधिक खेला हूं इसलिए मैं उनकी मदद करने की कोशिश कर रहा हूं. हम एक नई टीम हैं, नए खिलाड़ी टीम में आए हैं और हमें इस बात पर विचार करना होगा कि वे अनुभव से सीखेंगे.”
“यह वह दौर है जिससे हर टीम को गुजरना होगा. इन सभी अनुभवों से उन्हें मदद मिलेगी और आगे चलकर उनमें काफी सुधार देखने को मिलेगा. यह ऐसी चीज है जिससे सभी खिलाड़ी गुजरते हैं. कोई भी सभी अनुभव के साथ पैदा नहीं होता है, कोई भी सभी स्किल के साथ पैदा नहीं होता है. आप सीखते रहें, आप नए रास्ते ढूंढते रहें और मुझे यकीन है कि तुम बेहतर हो जाएंगे।”