Jasprit Bumrah: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीम के बीच कल रात गुवाहाटी में तीसरा टी20 मैच खेला गया. भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी हुई थी. जसप्रीत बुमराह दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नही थे, वो आराम कर रहे थे. इसके बाद तीसरे टी20 मैच में उनकी वापसी हुई और जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ 4 ओवरों में 17 रन देकर 3 विकेट झटके.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया. इस दौरान उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया. जसप्रीत बुमराह ने कहा कि लोगों ने सिर्फ उन्हें 6 महीने का समय दिया था, लेकिन अब भारत के लिए खेलते हुए उन्हें 10 साल हो गए.
Jasprit Bumrah ने अपने आलोचकों को दिया करारा जवाब
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 23 जनवरी 2016 को भारत के लिए अपना डेब्यू किया था. इसके बाद से अब वो तीनों फ़ॉर्मेट में भारत के नंबर 1 गेंदबाज हैं. पिछले 10 सालों से वो भारत के लिए खेल रहे हैं. इसके बाद उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा कि
“काफी अच्छा लग रहा है, जब मैं बच्चा था तब केवल एक मैच के बारे में सोचा करता था और 10 साल से देश के लिए खेलना जबकि आप ऑलराउंडर नहीं हैं, पूरी तरह से तेज गेंदबाज हैं, दर्द और चोट, धारणाओं, ऑपिनियंस से लड़ते हुए खेला हूं. क्योंकि जब लोगों ने मुझे देखा था तब मेरे लिए कहा गया था कि मैं लंबा नहीं खेल पाऊंगा. लोगों ने मुझे छह महीने दिए थे. इसलिए मुझे इस पर काफी गर्व है कि इतने लंबे समय तक देश के लिए खेला हूं और उम्मीद है कि यह सफर जारी रहेगा. मेरे लिए यह सम्मान की बात है.”
तीसरे गेंदबाज के रूप में हुए डिमोशन पर जसप्रीत बुमराह ने कही ये बात
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारत के प्रमुख गेंदबाज थे. हालांकि अब उन्हें तीसरे गेंदबाज के रूप में प्रयोग में लाया जा रहा है. जसप्रीत बुमराह बीच और अंत के ओवरों में गेंदबाजी कर रहे हैं. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गुवाहाटी में तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में प्रयोग किए जाने पर कहा कि
“मैं खुश हूं जब तक कि मैं योगदान दे पा रहा हूं. इसलिए अगर टीम चाहती है कि मैं नई गेंद से गेंदबाजी करूं तो मैं खुश हूं. अगर वे आखिर में बॉलिंग चाहते हैं तो वह भी ठीक है. मैंने एशिया कप में ऐसा किया था. मेरे लिए वह नई भूमिका थी. मैंने उससे पहले ऐसा नहीं किया था. लेकिन एक टीम के तौर पर हमें फ्लैक्सिबल रहना होता है.”
