Posted inक्रिकेट, न्यूज

“बौना है ये बह****…” टेम्बा बावुमा के पैड पर लगी गेंद, बुमराह-पंत की बाते स्टंप माइक में हुआ रिकॉर्ड, वीडियो वायरल, देखें

"बौना है ये बह****..." टेम्बा बावुमा के पैड पर लगी गेंद, बुमराह-पंत की बाते स्टंप माइक में हुआ रिकॉर्ड, वीडियो वायरल, देखें
"बौना है ये बह****..." टेम्बा बावुमा के पैड पर लगी गेंद, बुमराह-पंत की बाते स्टंप माइक में हुआ रिकॉर्ड, वीडियो वायरल, देखें

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता के मैदान ईडन गार्डन में खेला जा रहा है. टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम के तरफ से गेंदबाज ने साउथ अफ्रीका को जबरदस्त झटका दिया है. वही भारत ने साउथ अफ्रीका को बड़े स्कोर करने में कामयाब हो रही है. भारतीय टीम के तरफ से लंच के पहले तक जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने अफ्रीका पर दबाव बनाया हुआ है वही बुमराह ने शुरुआती विकेट झटके मैच में दबाव बना ली है.

वही बुमराह की खास प्रदर्शन के साथ ही अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वह साउथ अफ्रीका कप्तान के लिए कमेंट कर रहे है. ऐसे में इन शब्दों को कहने पर उनकी आलोचना भी हो रही है आइये जानते है पूरा मामला.

बुमराह ने बावुमा को कहा बौना, बोला- “बौना है ये बह****…”

पहले टेस्ट मैच में बुमराह ने हंसी-मजाक में सारी हदे ही पार कर दी जब साउथ अफ्रीका के कप्तान को उन्होंने बौना कहा और गाली भी दी. दरअसल, पूरा मामला ये है कि जसप्रीत बुमराह  13वें ओवर की आखिरी गेंद का है जब बुमराह ने बावुमा को गेंद डाली तो उनके पैड पर लगी. अपील करने के पर अंपायर ने नकार दिया. जिसके बाद पंत और बुमराह आपस में रिव्यु लेने के लिए बातचीत में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. आपको बताते है पूरी बातचीत…

रिषभ: कितना ऊपर लगा है?
बुमराह: बौना भी तो है ये
जड़ेजा: हाइट का लगरा है?
बुमराह: बौना है ये बेहन*****
ये बातेचीत स्टंप माइक में रिकॉर्ड भी हो गयी और विडियो के साथ विराल भी हो गया है. बुमराह से ऐसी बाते सुनकर हर कोई हैरानहै औरआलोचना भी कर रहे है.

भारत पहले दिन मजबूत

भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी की और पहले दिन से ही साउथ अफ्रीका को दबाव में डाल दिया है. नई गेंद के साथ वह 2 विकेट झटक लिए. उसके बाद कुलदीप ने भी कमाल दिखाया. कुल अब तक बुमराह ने 3 विकेट चटकाए है कुलदीप ने 2 और मोहम्मद सिराज ने भी 2 विकेट चटका कर पहले दिन का अब तक का खेल अपने नाम किया है.

ALSO READ:शुभमन गिल ने बताया क्यों मोहम्मद शमी को नही मिला साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौका, इनके सिर फोड़ा बाहर करने का ठीकरा

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...