बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से जडेजा-पंत बाहर, इन 2 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, टीम इंडिया को मिला नया सितारा
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से जडेजा-पंत बाहर, इन 2 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, टीम इंडिया को मिला नया सितारा

अगस्त 2025 में इंग्लैंड का दौरा समाप्त करने के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर जाएगी। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज और 3 मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी। इस लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए बीसीसीआई ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है। 17 अगस्त से शुरू हो रहा यह दौरा 31 अगस्त तक चलेगा। दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज के साथ की जाएगी। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में कब्जा जमाने के लिए बीसीसीआई मजबूत टीम बनाने में लगी हुई है। इस बीच खबर आई है कि भारत की यह दो बल्लेबाज बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर किया जा सकते हैं।

बांग्लादेश वनडे सीरीज से कटेगा इन खिलाड़ियों का पत्ता

बांग्लादेश के खिलाफ भारत को तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की T20 सीरीज खेली है। लेकिन इस बीच बीसीसीआई के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ टीम इंडिया के बेहतरीन विकेटकीपर ऋषभ पंत कोई सीरीज से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। दरअसल यह दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में बुरी तरीके से फ्लॉप हो रहे हैं जिसके कारण बीसीसीआई मैनेजमेंट यह बड़ा फैसला ले सकती है।

आईपीएल की खराब फार्म बनी बड़ी वजह

आईपीएल के मैदान में जडेजा लगातार अपनी खराब फार्म और बढ़ती उम्र की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। बल्ले और गेंदबाजी दोनों से कमाल दिखाने वाले जडेजा का यह सीजन काफी निराशाजनक रहा है। इस प्रदर्शन को देख माना जा रहा है कि बीसीसीआई इस खिलाड़ी को बांग्लादेश सीरीज के खिलाफ बाहर कर सकती है। बता दें कि जडेजा ने अभी तक 10 मैच में 183 रनों के साथ साथ विकेट लिए हैं । ऋषभ पंत भी मौजूदा सीजन में लखनऊ की कप्तानी कर रहे हैं। खिलाड़ी कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी पूरी तरह से फ्लॉप दिखाई दे रहे हैं।

पंत-जडेजा का रिप्लेसमेंट बनेंगे यह खिलाड़ी

अगर जडेजा बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज से बाहर होते हैं। टीम इंडिया में उनके विकल्प के तौर पर मौजूदा सीजन में गुजरात के लिए बेहतरीन प्रदर्शन देने वाले साईं किशोर को टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं ऋषभ पंत की जगह पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभ सिमरन को बीसीसीआई भारतीय टीम में डेब्यू कर सकती है। दोनों ही खिलाड़ियों ने अभी तक वनडे फॉर्मेट नहीं खेले है। लेकिन आईपीएल में इनका प्रदर्शन वाकई में काबिले तारीफ है।

ALSO READ:इंग्लैंड दौरे पर 15-16 नहीं बल्कि पूरे 35 खिलाड़ियों का नाम शार्टलिस्ट, संभावित स्क्वाड फाइनल, सिराज-आकाशदीप की वापसी