20 जून से भारत को इंग्लैंड (IND VS ENG) के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसके लिए भारतीय टीम (Team India) पूरी तरह से तैयार है। न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही घर में मिली हार और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज कमाने के बाद भारत हर हाल में इस टेस्ट सीरीज में अपना कब्जा जमाने की कोशिश करेगा, लेकिन इस बीच इंग्लैंड का दौरा न सिर्फ क्रिकेट प्रेमी बल्कि मुख्य सिलेक्टर्स के बीच भी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बीच पूर्व चीफ सिलेक्टर एमएसके के प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है।
मैं श्रेयस अय्यर का चुनाव नहीं करूंगा
हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने इंग्लैंड दौरे को लेकर के अपनी प्रतिक्रिया को जाहिर किया है, उन्होंने कहा है कि-
“श्रेयस अय्यर ने सफेद गेंद की क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन मैं इंग्लैंड सीरीज के लिए नहीं चुनुंगा। उन्होंने कहा कि गुजरात के बेहतरीन बल्लेबाज साईं सुदर्शन टीम का हिस्सा बन सकते हैं। आईपीएल में साईं का बल्ला जमकर गरज रहा है और शानदार फार्म में भी दिखाई दे रहे हैं।”
बैकअप के रूप में तैयार करना चाहिए
पीटीआई से बातचीत करते हुए एमएसके प्रसाद यही नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि-
“बाएं हाथ के इस बल्लेबाज कोई यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा के बैकअप ओपनर के तौर पर इंग्लैंड सीरीज के लिए तैयार करना चाहिए। ” उन्होंने कहा कि “साईं को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा भी होना चाहिए। साईं जायसवाल के साथ अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। मैं यह फैसला चयनकर्ता पर छोड़ता हूं सीरीज आगे बढ़ने पर साईं को भी मौका मिल सकता है।”
अर्शदीप को भारतीय टीम के लिए बताया बेहद जरूरी
एमएसके प्रसाद ने अर्शदीप के बारे में भी बात की उन्होंने कहा कि
“अशदीप को टीम में होना चाहिए। क्योंकि वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड की परिस्थितियों में वह भारत के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। इस दौरे पर जडेजा सहित वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव को पसंदीदा स्पिनर्स के रूप में टीम में जगह मिलने की बात कही।”
उन्होंने आगे कहा कि
“अर्शदीप मेरी पहली पसंद होंगे। इंग्लैंड परिस्थितियों में आपको बाहर के तेज गेंदबाज की जरूरत पड़ती है। यह लड़का गेम को दोनों तरफ घूमने में पूरी तरह से सक्षम है और 100 T20 विकेट लेने के बाद मुझे लगता है कि वह खेल की बार युक्त को भी समझने लगा है और उसके पास काउंटी क्रिकेट का भी अच्छा खासा अनुभव मौजूद है।”
ALSO READ: टीम इंडिया को मिल गया नया टेस्ट कप्तान? 25 साल का ये युवा खिलाड़ी संभालेगा भारतीय टीम की कमान