भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन 20 जून से किया जाएगा। टेस्ट सीरीज के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के नए चक्र की शुरुआत करने वाली है। सीरीज की शुरू होने से पहले इंडिया ए टीम को इंग्लैंड लायंस के साथ तीन मुकाबले खेलने हैं। मैच चार-चार दिन के होंगे।
IND vs ENG का पहला मुकाबला 30 में से खेला जाएगा जिसके लिए भारतीय टीम में जायसवाल के साथ बल्लेबाज ईशान किशन का चयन लगभग तय माना जा रहा है। कहां तो यह भी जा रहा है कि इस टीम में ऐसे खिलाड़ियों का चयन होगा जिनकी टीम में आईपीएल की प्लेऑफ रस से बाहर हो चुकी है।
इंडिया ए टीम में शामिल होंगे यह खिलाड़ी
मीडिया रिपोर्ट्स में कहां गया है की यशस्वी जयसवाल और ईशान किशन के अलावा बाकी खिलाड़ियों में करुण नायर के साथ नीतीश कुमार रेड्डी, अभिमन्यु ईश्वरन ,शार्दुल ठाकुर, आकाशदीप और खलील अहमद के साथ-साथ मानव सुधार और अंशुल कंबोज के नाम भी सामने आ रहे हैं। इसमें ज्यादातर खिलाड़ियों के नाम ऐसे हैं। जिनकी टीम में आईपीएल की प्लेऑफ रस से बाहर हो चुकी है या फिर जो खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा नहीं है। हालांकि इन खिलाड़ियों के पास इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों (IND vs ENG) की सीरीज के लिए भी टीम में शामिल होने का एक सुनहरा मौका मौजूद है।
IND vs ENG टेस्ट टीम के करीब है यह दो युवा खिलाड़ी
2023 तक ईशान किशन ने टेस्ट फॉर्मेट में खेला है। लेकिन 2023 में साउथ अफ्रीका के दौरे को बीच में छोड़कर यह खिलाड़ी वापस आ गए थे। जिसके बाद सिलेक्टर्स ने इन्हें आगे टेस्ट फॉर्मेट में मौका नहीं दिया। घरेलू क्रिकेट में खेलने के बाद ईशान को एक बार फिर टेस्ट फॉर्मेट में सिलेक्शन के दायरे में आ चुके हैं। वही जायसवाल टेस्ट में हमेशा से ही सिलेक्टर्स की पहली पसंद रहे हैं। इंग्लैंड में खेलते हुए (IND vs ENG) दिखाई देने वाले हैं। इसमें भी जायसवाल को काफी मदद मिलने वाली है। सरफराज खान का नाम भी इसमें शामिल हो रहा है।
कुछ ऐसा होगा इंडिया ए का गेंदबाजी डिपार्मेंट
बात अगर इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया एक-एक गेंदबाजी डिपार्टमेंट की करें तो सुधार खलील, तनुज कोटिया को मौका मिलने की संभावना है। वही कंबोज घरेलू क्रिकेट में हरियाणा की ओर से खेलते हैं और पिछले रणजी में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की थी। जिसके चलते माना जा रहा है कि इस खिलाड़ी को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। सुधार को जडेजा के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जाता है। बता दे कि उन्होंने एक पारी में 10 विकेट लेने का कमल भी किया था।