भारतीय टीम (Team India) से लंबे समय से बाहर चल रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) इस समय अलग ही फॉर्म में नजर आ रहे हैं. ईशान किशन इस समय भारत के घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2025) में हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान उनका बल्ला जमकर गरज रहा है. ईशान किशन घरेलू क्रिकेट झारखंड के लिए खेलते हैं और इस दौरान ये खिलाड़ी अपनी चमक छोड़ रहा है.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में 14 दिसंबर को ईशान किशन ने मध्यप्रदेश के गेंदबाजों की जमकर खबर ली है. ईशान किशन (Ishan Kishan) ने आज 210 के स्ट्राइक रेट से तूफानी अर्द्धशतक लगाया है.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में गरज रहा है Ishan Kishan का बल्ला
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में अब तक ईशान किशन का बल्ला जमकर गरज रहा है. ईशान किशन (Ishan Kishan) ने आज मध्यप्रदेश के खिलाफ 30 गेंदों में 210 के स्ट्राइक रेट से 63 रनों की शानदार पारी खेली. ईशान किशन इस पुरे टूर्नामेंट में बल्ले से शानदार रहे हैं. ईशान किशन के बल्ले से इस दौरान 4 चौके के अलावा 3 छक्के भी निकले.
ईशान किशन (Ishan Kishan) के इस साल इस टूर्नामेंट में अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो ईशान किशन ने पंजाब के खिलाफ 47, तमिलनाडु के खिलाफ 2, उत्तराखंड के खिलाफ 21, सौराष्ट्र के खिलाफ 93 और त्रिपुरा के खिलाफ 113 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी. अब तक इस टूर्नामेंट में ईशान किशन के बल्ले से 6 मैचों में 1 शतक और 2 अर्द्धशतक निकला है.
शुभमन गिल की जगह टी20 विश्व कप 2026 खेलने के हैं दावेदार
ईशान किशन (Ishan Kishan) बतौर ओपनर बल्लेबाज जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में वो टी20 विश्व कप 2026 में बतौर ओपनर शुभमन गिल की जगह लेने के सबसे बड़े दावेदार हैं. ईशान किशन ने अब तक सिर्फ 6 मैचों में 339 रन बना डाले हैं. वहीं शुभमन गिल की बात करें तो इस खिलाड़ी ने अब तक भारत को निराश किया है.
शुभमन गिल (Shubmam Gill) पिछले 14 पारियों में 1 अर्द्धशतक तक नही लगा सके हैं, इस दौरान उनका औसत सिर्फ 23 का रहा है, शुभमन गिल के पिछले 2 पारियों की बात करें तो इस खिलाड़ी ने एक मैच में 4 तो दूसरे मैच में खाता भी नही खोला. आज धर्मशाला में खेले जा रहे मैच में शुभमन गिल पर सभी की नजरें होंगी.
