ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल होने की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ बाकी के बचे 2 मैचों से बाहर हो गए हैं. ऋषभ पंत अब चौथे टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर नही आएंगे, वहीं 5वें टेस्ट मैच से भी अब हो बाहर हो गए हैं. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को डॉक्टर ने 6 हफ्ते के लिए आराम करने का सलाह दिया है. ऋषभ पंत का बाहर होना भारत के कप्तान और कोच के लिए किसी चिंता से कम नहीं है, भारतीय टीम कोच और कप्तान की परेशानी बढ़ गई है.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जब लॉर्ड्स टेस्ट में अंगुली चोटिल करा बैठे थे, तो उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी, हालांकि ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में बल्लेबाजी जरुर की थी, लेकिन अब चौथे टेस्ट में उनके चोटिल होने के बाद सभी को यही लगा कि अब वो बल्लेबाजी के लिए तो नहीं आ सकते हैं, लेकिन ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं, वहीं उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करते नजर आने वाले हैं.
Rishabh Pant की जगह ईशान किशन की 2 सालों बाद टीम इंडिया में होगी वापसी
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आज बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं, इस दौरान उन्होंने लंच से पहले 2 रन बनाए हैं. हालांकि चौथे टेस्ट मैच के बाद वो टीम इंडिया का हिस्सा नही होंगे. ऋषभ पंत की जगह प्लेइंग 11 में शामिल होने के लिए भारत के पास ध्रुव जुरेल जैसा विकेटकीपर बल्लेबाज है, लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ता एक और विकेटकीपर चाहते हैं.
ऐसे में ईशान किशन को इंग्लैंड भेजने की बात सामने आ रही है. इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट्स की मानें तो “चयनसमिति 5वें टेस्ट मैच से पहले ऋषभ पंत को टीम इंडिया में शामिल करेगी. इस टेस्ट मैच में ऋषभ पंत टीम इंडिया का हिस्सा नही होंगे, जो 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच खेला जाना है.”
ईशान किशन पिछले 2 सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. ईशान किशन ने भारत के लिए अंतिम टेस्ट मैच 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. इसके बाद से अब तक उन्हें टीम में मौका नही मिला है.
ईशान किशन के टेस्ट आंकड़े
ईशान किशन को राहुल द्रविड़ के कोचिंग में अनुशासनहीनता की वजह से न सिर्फ टीम इंडिया से बाहर किया गया था, बल्कि उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था, इसके बाद ईशान किशन ने दोबारा से घरेलू क्रिकेट पर फोकस किया और न सिर्फ कॉन्ट्रैक्ट में वापसी की, बल्कि अब उन्हें टीम इंडिया में भी मौका मिलने वाला है.
ईशान किशन ने भारत के लिए सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेला है, इस दौरान उन्होंने 2 मैचों की 3 पारियों में 78 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 52 नॉट आउट का है. इस फ़ॉर्मेट में ईशान किशन का औसत 78 का है.